दुर्घटना और विषबाधा से दो ने गंवाई जान  

Two lost their lives due to accident and poisoning
दुर्घटना और विषबाधा से दो ने गंवाई जान  
गोंदिया दुर्घटना और विषबाधा से दो ने गंवाई जान  

डिजिटल डेस्क, गोंदिया | डुग्गीपार पुलिस थानांतर्गत सड़क अर्जुनी स्थित डा. लंजे हॉस्पीटल के सामने सड़क पार कर रहे सड़क अर्जुनी निवासी चंदन एकनाथ शहारे (34) को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। यह घटना 13 अक्टूबर को घटित हुई। गंभीर जखमी चंदन सहारे को ग्रामीण अस्पताल में उपचार के लिए लाए जाने पर जांच के बाद डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के कक्ष सेवक ओमप्रकाश सेवकराम सोनुले द्वारा प्रस्तुत किए गए डाक्टरी मेमु पर पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है। इस प्रकरण की जांच पुलिस हवलदार हरिशचंद्र शेंडे कर रहे है। आमगांव पुलिस थानांतर्गत ग्राम सुपलीपार निवासी शोभेलाल सुका कुसराम 13 अक्टूबर को दोपहर के समय खेत में कीटनाशक का छिड़काव कर रहा था। इसी दौरान विषबाधा होने पर उसे उपचार के लिए आमगांव के ग्रामीण अस्पताल में लाया गया। जहां उसे जांच के बाद डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। फरियादी सुपलीपार निवासी बाबूलाल सुका कुसराम (65) की रिपोर्ट पर पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है। इस मामले की जांच पुलिस नायक रामटेके कर रहे है। 
 

Created On :   15 Oct 2022 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story