दो नकाबपोशों ने किया युवती का अपहरण, मांगी 30 लाख फिरौती

Two masked men kidnapped the girl, demanded 30 lakh ransom
दो नकाबपोशों ने किया युवती का अपहरण, मांगी 30 लाख फिरौती
दो नकाबपोशों ने किया युवती का अपहरण, मांगी 30 लाख फिरौती

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मेडिकल चौक के पास चंदन नगर इलाके से  एक 19 वर्षीय युवती का दो नकाबपोशों ने अपहरण कर लिया। उसके बाद युवती के मोबाइल से ही उसके पिता को फोन कर 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस ने आनन-फानन में 15 टीमें तैयार कर युवती की खोजबीन में लगा दी। आरोपियों के मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने 3 घंटे के अंदर ही दो आरोपियों को दत्तात्रय नगर से धर-दबोचा और युवती भी सकुशल मिल गई। उसे सक्करदरा में छोड़ दिया गया था। आरोपियों के नाम ऋषिकेश उर्फ ऋषि किशोर कोरके और चिंकू चव्हाण है। चर्चा है कि 12वीं तक पढ़ा ऋषि युवती का दोस्त है। घटना के बारे में सूचना मिलने पर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार, क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त डॉ. अक्षय शिंदे, इमामवाड़ा के वरिष्ठ थानेदार एम. सालुंखे भी सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए थे। 

श्वान घुमाने घर से निकली थी
सूत्रों के अनुसार युवती घर के पास ही सुबह 6.30 बजे श्वान को घुमाने निकली थी, तभी कार में आए दो नकाबपोशों ने उसका अपहरण कर लिया और श्वान को छोड़ दिया। जब श्वान बिना युवती के घर चला आया, तो परिजन युवती की छानबीन करने लगे। इस बीच युवती के मोबाइल से फोन आया। अपहरणकर्ता फोन पर युवती के पिता से 30 लाख रुपए की फिरौती मांगने लगे। उसके बाद 7.30 बजे  पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई। 

क्रिकेट सट्टे का था शौक
चर्चा है कि ऋषि को क्रिकेट सट्टे का शौक है। ऋषि ने कोई महंगी कार भी खरीदी है। उसका गणेशपेठ इलाके में रेस्टोरेंट है। युवती के मकान के पीछे गली में लगे सीसीटीवी कैमरे को कपड़े से ढंक दिया गया था। युवती का मोबाइल फोन उसके घर के सीसीटीवी कैमरे से अटैच था। संभावना जताई जा रही है कि उसके घर में हो रही हर हलचल के बारे में आरोपियों को जानकारी मिल रही थी, इसलिए युवती को छोड़ दिया गया।

जांच में लगी थीं , पुलिस की 15 टीमें
पुलिस तुरंत हरकत में आई और 15 टीमें तैयार कर जांच-पड़ताल में लग गई। अपराध शाखा की 5 यूनिट को भी सक्रिय कर दिया गया। एक टीम सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच में लग गई। साइबर पुलिस टीम ने फोन का लाेकेशन का पता किया और 9.30 बजे अपहरणकर्ता पकड़ लिए गए। युवती भी सक्करदरा क्षेत्र में बॉलीवुड सेंटर के पास खड़ी मिली। आरोपी ऋषिकेश और उसके दोस्त चिंकू को ताजाबाद इलाके से दबोचा गया। चर्चा है कि घर में बड़ी रकम होने की भनक आरोपियों को लगी थी। ऋषि और उसके दोस्त चिंकू के खिलाफ इमामवाड़ा थाने में अपहरण कर फिरौती मांगने का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। जिस कार से युवती का अपहरण किया गया, वह कार ऋषि के दोस्त की बताई गई है।
  

Created On :   7 Aug 2021 3:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story