- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Two ministers of MP in the grip of Corona
कोविड-19: मप्र के दो मंत्री कोरोना की चपेट में

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, इस बीमारी की उपस्थिति सत्ता के गलियारों तक में सुनाई देने लगी है। राज्य के दो मंत्री भी इस बीमारी की चपेट में आ गए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार तेज होती जा रही है। गुरुवार को चार हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। राज्य के दो मंत्री विश्वास सारंग व तुलसी राम सिलावट भी इस बीमारी की चपेट में आ गए हैं।
मंत्री सारंग ने ट्वीट कर बताया है कि, आज कोविड के प्रारंभिक लक्षण दिखने पर मैंने अपना टेस्ट करवाया, मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिकित्सकों की सलाह पर मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है, पिछले दो दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे अनुरोध है कि वह खुद को आइसोलेट कर लें, लक्षण आने पर कोविड जाँच अवश्य करा लें।
इसी तरह मंत्री सिलावट ने भी अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी ट्वीट के जरिए देते हुए कहा, कोरोना के प्रारंभिक लक्षण लगने पर डॉक्टरों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19 की जाँच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आप से मेरा निवेदन है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आए हैं, वो सभी निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जाँच करवायें एवं कोविड नियमों का पालन करें। इन दो मंत्रियों को कोरोना संक्रमित होने से पहले भी राज्य सरकार के मंत्री कोरेाना की चपेट में आ चुके हैं। वहीं कई प्रशासनिका अधिकारियों को भी इस बीमारी ने अपनी गिरफ्त में लिया है।
(आईएएनएस)
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
कोरोना का कहर: हैदराबाद के उस्मानिया और गांधी अस्पताल में कोविड विस्फोट
सीडीसी : ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों में मौत की संभावना 91 फीसदी कम
ब्रिटिश-स्वीडिश दवा निमार्ता: एस्ट्राजेनेका की तीसरी खुराक ओमिक्रोन के खिलाफ एंटीबॉडी को बढ़ाने में कारगर
कोरोना से बचाव: 3 करोड़ से अधिक किशोरों को कोविड वैक्सीन की पहली खुराक दी गई