एनआईए के रडार पर अमरावती के दो और संदिग्ध

Two more Amravati suspects on nia radar
एनआईए के रडार पर अमरावती के दो और संदिग्ध
कोल्हे हत्याकांड एनआईए के रडार पर अमरावती के दो और संदिग्ध

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  कोल्हे हत्याकांड मामले में किसी भी वक्त और आरोपियों की गिरफ्तारी की जा सकती है। जहां एनआईए की रडार पर फिलहाल दो संदिग्ध रहने की जानकारी मिली है। एक दल अभी भी शहर में दाखिल होकर शहर की गतिविधि पर नजर बनी हुई है।  जानकारी के मुताबिक कोल्हे हत्याकांड के मामले में अब तक एनआईए ने 10 आरोिपयों की गिरफ्तारी की है, जिसमें से 3 आरोपी फिलहाल रिमांड पर हैं और 7 आरोपी जेल रवाना कर दिए हैं।

शमीम फिरोज अभी भी फरार बताया गया है। 2 जुलाई को कोल्हे हत्याकांड की जांच की जिम्मेदारी एनआईए को सौंपने के बाद अब तक के 45 से अधिक लोगों से कड़ी पूछताछ की गई है, जबकि शहर के 35 स्थानों पर छापे मारते हुए कड़ी तलाशी ली गई है। जिसके आधार पर कोल्हे हत्याकांड का पोस्टमार्टम एनआईए द्वारा अभी भी किया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हाल ही में एनआईए ने 12 लोगों से पूछताछ की थी, जिसमें से 8 लोग कोल्हे हत्याकांड के बाद आयोजित की गई बिरयानी पार्टी में शामिल थे। दो दिन पहले ही एनआईए ने शेख शकील को भी गिरफ्तार किया है। मामले में अमरावती के और दो आरोपी एनआईए के रडार पर हैं। इसके अलावा अमरावती के बाद कोल्हे हत्याकांड के तार नागपुर से जोड़े जा रहे हैं। हत्या के बाद आरोपियों को मुंबई और हैदराबाद की ओर भेजने वाले थे। मामले का अब तक मास्टरमाइंड का चेहरा सामने नहीं आया है, लेकिन जल्द एनआईए मास्टरमाइंड को लेकर भी बड़ा खुलासा कर सकती है।

Created On :   16 Aug 2022 8:24 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story