दो पड़ोसी आपस में भिड़े, दोनों घायल, अस्पताल में भर्ती

Two neighbors clashed, both injured, hospitalized
दो पड़ोसी आपस में भिड़े, दोनों घायल, अस्पताल में भर्ती
नागपुर क्राइम दो पड़ोसी आपस में भिड़े, दोनों घायल, अस्पताल में भर्ती

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मामूली विवाद में घातक शस्त्रों से लैस दो पड़ोसी आपस में भिड़ गए और दोनों घायल हो गए। मौके पर पांचपावली पुलिस पहुंची थी। समाचार लिखे जाने तक प्रकरण दर्ज होना बाकी था। महेंद्र नगर निवासी गैरेज संचालक अजहर अली और दानिश साकिर पड़ोसी हैं। आए दिन उनके बीच किसी न किसी बात पर विवाद होता था। घटना वाले दिन घातक शस्त्रों से लैस होकर दोनों परिवार आपस में भिड़ गए। जिसमें अजहर और दानिश दोनों घायल हो गए। उन्हें मेयो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

गोदाम से सुपारी के 8 बोरे चोरी
लकड़गंज क्षेत्र में गोदाम से किसी ने सुपारी के आठ बोरे चुरा लिए। लकड़गंज थाने में प्रकरण दर्ज िकया गया है। आरोपी की तलाश में फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पीड़ित जूनी मंगलवारी निवासी महेश गंगाधर गौरीकर (31) है। उसका गरोबा मैदान धावड़े मोहल्ला में गौरी टेडर्स नाम से सुपारी का गोदाम है। गोदाम में सुपारी के 25 बोरे रखे हुए थे। गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात में िकसी ने गोदाम का ताला खोलकर सुपारी से भरे 8 बोरे चुरा लिए। सुपारी की कीमत 80 हजार रुपए बताई जा रही है। चोरी की घटना को जिस तरह अंजाम दिया गया, उससे किसी परिचित व्यक्ति की लिप्तता की आशंका है। अभी तक आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला है।
 
ऑटो चालक सहित 2 गिरफ्तार
ऑटो चालक सहित दो लोगों को गिरफ्ता  किया गया है, जबकि उनके एक नाबालिग साथी को हिरासत में लिया गया है। आरोपियों ने एक राहगीर का मोबाइल उड़ाया था। सदर थाने में प्रकरण दर्ज है। आरोपी आदित्य उर्फ गब्बर विकास बब्बर (18), बारसे नगर, सुमित गौर (27), गंजीपेठ निवासी है। 29 जुलाई की शाम 5.45 बजे नरेश उमाले (27), डॉ.आंबेडकर नगर निवासी आकाशवाणी चौक होते हुए साइकिल से जा रहा था। इस दौरान आरोपियों ने उसका मोबाइल छीन लिया और भाग गए। मामले की जांच के दौरान अपराध शाखा की टीम ने नरेश के मोबाइल का लोकेशन ट्रेस की और आरोपियों को धरदबोचा। आरोपियों से मोाबइल और ऑटो रिक्शा भी जब्त िकया गया है। 

 

Created On :   14 Aug 2021 6:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story