- Home
- /
- ऑक्सीजन की आपूर्ति सुचारु रखने दो...
ऑक्सीजन की आपूर्ति सुचारु रखने दो अधिकारी नियुक्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिलाधीश रवींद्र ठाकरे ने ऑक्सीजन की आपूर्ति सुचारु रखने के लिए दो अधिकारियों को नियुक्त किया है। जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने के साथ ही ऑक्सीजन की मांग भी लगातार बढ़ रही हैै। जिलाधीश ने लोगों को सरलता से ऑक्सीजन मिलने का आदेश दिया है। सरकारी से लेकर निजी या ट्रस्ट अस्पतालों में जहां-जहां कोविड मरीजों का उपचार चल रहा है, वहां उपचार के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति अधिकतम क्षमता से जारी रहे, इसका ध्यान दोनों अधिकारी रखेंगे। जगदंबा एयर प्रोडक्शन, विदर्भ एयर प्रोडक्शन इन दो कंपनियों के लिए वन परिक्षेत्र अधिकारी नंदू उईके व ऑयनॉक्स एयर प्रोडक्शन प्रा. लिमिटेड बुटीबोरी, ॲमोहॉक्सी इंडस्ट्रीज हिंगना इन दो कंपनियों के लिए वन परिक्षेत्र अधिकारी कांतेश्वर बोलके को नियुक्त किया गया है।
Created On :   13 April 2021 9:50 AM IST