खड़े एम्बुलेंस में ऑक्सीजन के दो सिलेेंडर में विस्फोट

Two oxygen cylinders exploded in a standing ambulance
खड़े एम्बुलेंस में ऑक्सीजन के दो सिलेेंडर में विस्फोट
भारी नुकसान खड़े एम्बुलेंस में ऑक्सीजन के दो सिलेेंडर में विस्फोट

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  बेलतरोड़ी स्थित श्रीराम नगर में खड़े एम्बुलेंस में रखे ऑक्सीजन के दो सिलेेंडर में विस्फोट हो गया, जिससे एम्बुलेंस संचालक घायल हो गया। दो एम्बुलेंस जलकर खाक हो गईं। होटल, हार्डवेयर और कुछ मकान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। हादसे से कुछ समय के लिए अफरा-तफरी और दहशत का माहौल रहा। मौके पर दमकल और पुलिस पहुंची थी।

अचानक विस्फोट हुआ
दोपहर करीब 3 बजे श्रीराम नगर में खाली प्लॉट में खड़ी एम्बुलेंस क्र.यूपी 65 वीटी 6504 में रखे दो ऑक्सीजन से भरे सिलेंडर में अचानक विस्फोट हो गया। इसमें एम्बुलेंस का संचालक पप्पू त्रिपाठी (45) जख्मी हो गया। धमाके के साथ आग लगने से पास में खड़ी दूसरी एम्बुलेंस क्र.एमएच 31 ईएम 0400 भी चपेट में आ गई। इसमें भी पांच सिलेंडर भरे हुए थे। उसमें रखे सिलेंडर को कुछ नहीं हुआ, लेकिन दोनों एम्बुलेंस बुरी तरह से जल गई हैं। उसमें रखी अन्य सामग्री भी जल गई है।

धमाके से परिसर दहला
धमाका इतना तीव्र था कि प्रमिला प्रकाश नामक होटल, चुन्नीलाल पवार नामक व्यक्ती का हार्डवेयर का गोदाम, सुरेश जैस्वाल, राजेंद्रराम जैस्वाल सहित अन्य पांच से छह के घर भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। होटल और घरों की पीओपी िगर गई, दरवाजे और खिड़कियों के कांच टूट गए। दीवारों में दरारें पड़ गईं। कुछ समय के लिए परिसर में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल रहा। हादसे का पता चलते ही दमकल कर्मी दो वाहनों के साथ मौके पर पहुंचे। बेलतरोड़ी पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। जख्मी को मेडिकल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत खतरे से बाहर है।

Created On :   10 Dec 2022 6:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story