- Home
- /
- कान्हा की स्पेशल टीम ने बरामद किए...
कान्हा की स्पेशल टीम ने बरामद किए बाघ के अंग, करंट लगाकर किया था शिकार

डिजिटल डेस्क बालाघाट। जिले में बाघ के अंगो की तस्करी मामले में कान्हा की स्पेशल टीम ने परिक्षेत्र लालबर्रा की टीम की मदद से अंगो की तस्करी में लिप्त दो लोगों लालबर्रा थाना अंतर्गत जाम निवासी 32 वर्षीय धरमराज धामड़े पिता सदानंद धामड़े और 22 वर्षीय सुनील पिता विनोद लिल्हारे को गिरफ्तार कर उनके पास से बाघ के अंगो के अवशेष बरामद किये गये है। आरोपियों के पास अवशेष होने और उसकी की जा रही तस्करी की जानकारी जुटाने कान्हा की स्पेशल टीम जुट गई है।
व्यापारी बनकर की कार्रवाई
कान्हा की स्पेशल टीम ने कार्यवाही करते हुए लालबर्रा परिक्षेत्र के जामटोला में व्यापारी बनकर सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि दो लोग फरार है, जिसकी कान्हा की स्पेशल टीम तलाश कर रही है। कान्हा पार्क अधीक्षक सुधीर मिश्रा के साथ टीम ने कार्यवाही करते हुए बाघ के अवशेष लेकर आ रहे 2 लोगों को पकड़ा, जिनके पास से भारी मात्रा में शेर के अवशेष कान्हा की स्पेशल टीम ने बरामद किये है। पार्क अधीक्षक सुधीर मिश्रा की मानें तो लालबर्रा के जाम में इनके द्वारा लगभग डेढ़ महिने पहले बिजली करंट से शेर को मारा गया था। जिसकी खबर कान्हा प्रबंधन को लगी थी। इसकी जानकारी मुखबिर के माध्यम से उठाई गई तो खबर की पुष्टि होने के बाद उन लोगों की पहचान कर उनसे शेर की हड्डियों को लेने का सौदा किया गया और व्यापारी बनकर टीम ने यह कार्यवाही की। जिसमें दो आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
आरोपियों के पास से शेर के अवशेष बरामद
कान्हा की स्पेशल टीम द्वारा की गई कार्यवाही में टीम ने दो आरोपियों के पास से बाघ की बड़ी हड्डी 13 नग, छोटी हड्डी 60, बाघ की दाड़ 1 नग, बाघ के दांत 1 नग, बाघ के नाखुन 2, मोटर सायकिल क्रमाक एम.पी. 50 एमसी 1725 और दोनो आरोपियों के पास से एक-एक मोबाईल बरामद किया है। जिनके खिलाफ पार्क अधीक्षक सुधीर चौधरी के मार्गदर्शन में वन्यप्राणी अधिनियम 1972 के तहत कार्यवाही की जा रही है। जिसमें आरोपी को सात वर्ष के कारावास का प्रावधान है।
इनका कहना है
लालबर्रा के जाम में बाघ का शिकार किये जाने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद सूचना के आधार पर कान्हा की टीम ने लालबर्रा परिक्षेत्र के कर्मचारियो की मदद से कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से काफी संख्या मे वन्यप्राणी के अवशेष बरामद किये गये है। जिनके द्वारा ही लगभग डेढ़ माह पूर्व वन्यप्राणी का शिकार किया गया था। जिसके दो आरोपी फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है। मामले की अग्रिम जांच लालबर्रा परिक्षेत्र द्वारा की जायेगी।
सुधीर मिश्रा, अधीक्षक, कान्हा पार्क
Created On :   15 March 2018 6:44 PM IST