शादी का निमंत्रण देकर लौट रहे 2 युवकों की मौत, खड़े ट्रक में घुसी बाइक

Two people died in bike collision from truck in satna district
शादी का निमंत्रण देकर लौट रहे 2 युवकों की मौत, खड़े ट्रक में घुसी बाइक
शादी का निमंत्रण देकर लौट रहे 2 युवकों की मौत, खड़े ट्रक में घुसी बाइक

डिजिटल डेस्क, सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत बाबूपुर के पास तेज रफ्तार बाइक खड़े ट्रक से टकरा गई। जिससे बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गयी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बृजेश दाहिया पुत्र रामकृपाल 26 वर्ष और शशिकांत दाहिया पुत्र उदयभान 22 वर्ष निवासी बैरिहा थाना रामपुर बाघेलान बुधवार सुबह निमंत्रण पर फुटौधा आए थे। वहां से लौटते समय रात करीब 12 बजे जैसे ही बाबूपुर चौकी के पास पहुंचे तो बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि सिर पर आई चोटों के चलते दोनों की मौके पर मौत हो गयी। इस दुर्घटना की खबर किसी ने डायल 100 पर दी तो मौके पर गई पुलिस ने मृतकों के शव उठवाकर जिला अस्पताल की मरचुरी में रखवा दिए। उनके पास मिले मोबाइलों की काल लिस्ट में मिले नंबरो पर संपर्क कर परिजन को खबर दी गयी जिनके आने पर  सुबह पोस्टमार्टम करवाया गया।

कूप निर्माण के दौरान मिस्त्री की मृत्यु
नागौद थाना अंतर्गत पिथौराबाद में कुआं निर्माण के दौरान बेसुध होकर गिरे मिस्त्री की मौत हो गयी। अस्पताल चौकी पुलिस के मुताबिक मल्लू प्रसाद रजक पुत्र सरजू 45 वर्ष निवासी पिथौराबाद अपने गांव से लगे पहाड़ क्षेत्र में पंचायत की तरफ से बनाए जा रहे कुएं में काम कर रहा था।  अचानक चक्कर खाकर गिर पड़ा। तब मजदूरों ने उसके भाई ददोली और पुत्र सुशील को खबर दी जो निजी वाहन से मल्लू को जिला अस्पताल ले आए जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।

छत से गिरी वृद्धा की मौत
सभापुर थाना अंतर्गत पचली कला में छत से गिरकर घायल हुई वृद्धा की मौत हो गयी। पुलिस के मुताबिक हरिया कोरी पति अनुसुइया उर्फ रामसजीवन 70 वर्ष बुधवार रात को खाना खाकर छत पर सोने चली गयी थी। देर रात किसी समय बाथरुम जाने के लिए नीचे आने की कोशिश में घर के पीछे की तरफ छत से गिर गई,लेकिन किसी को पता नहीं चला।गुरुवार सुबह लगभग साढ़े 4 बजे पड़ोसी यादवेन्द्र द्विवेदी  की जब नीद खुली तो वृद्धा को घायल हालत में देखकर उसके नाती राजमन को बताया। तब परिजन के द्वारा हरिया को बिरसिंहपुर अस्पताल ले जाया गया जहां से डॉक्टर ने सतना रेफर कर दिया,पर साढ़े 10 बजे यहां लाए जाते ही डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

 

Created On :   8 Jun 2018 2:02 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story