- Home
- /
- खड़े ट्रैक्टर से टकराई बाइक, दो...
खड़े ट्रैक्टर से टकराई बाइक, दो युवकों की मौत, एक गंभीर घायल

डिजिटल डेस्क छतरपुर/घुवारा। बमरौना थाना क्षेत्र के सेवार गुलाई तिराहे पर गुरुवार की देर रात हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल छतरपुर लाया गया है। घटना गुरुवार रात साढ़े 7 बजे के आसपास की बताई जा रही है। स्थानीय जनो ने बताया कि तिराहे के पास रोड के किनारे एक ट्रैक्टर खड़ा था। उसी समय एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक आए और सीधे ट्रैक्टर से जा टकराए। टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
एक ही गंव के है दोनों मृतक
पुलिस ने बताया कि हादसे में मृत हुंए दोनों युवक जगतराम यादव पिता मोहन लाल यादव , रुपेश पिता मलुआ यादव निवासी अछेलन खेरा के रहने वाले है। हादसे में घायल हुआ युवक राजा पिता थुबना यादव कानीखेडा का रहने वाला है। घटना की सूचना मिलने के बाद 100 डायल के आरक्षक देव सिंह ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। ट्रक कंटेनर की भिड़ंत में तीन घायल बड़ामलहरा। पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 86 पर सुक्कू नदी के पास बीती रात्रि ट्रक कंटेनर की आमने सामने की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ामलहरा में भर्ती कराया गया है। जहां एक की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां से ग्वालियर रेफर कर दिया है। सुक्कू नदी के पास सरदार ढाबा के सामने देर रात सागर की ओर से आ रहे ट्रक क्रमांक यूपी 79 टी 4148 और बड़ामलहरा से सागर की ओर जा रहे कंटेनर क्रमांक एचआर 38 आर 0611 की क्रासिंग के दौरान आमने सामने टक्कर हो गई। जिससे ट्रक चालक रिशु पिता जगदीश यादव 20 वर्ष, हेल्पर इंद्र सेन पिता श्याम सिंह 21 वर्ष तथा कंटेनर चालक इंद्रपाल पिता राम नरायण अहिरवार 22 वर्ष निवासी औरैया इटावा गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की जानकारी लगते ही थाना में पदस्थ एएसआई बीएस घोष, आरक्षक गजराज सिंह, शंकर यादव, निशांत सिंह के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजते हुए उक्त वाहनों की टक्कर की वजह से अवरोधित सड़क मार्ग को दोनों वाहनों को सड़क किनारे खड़े करवाते हुए खुलवाया और दोनों वाहनों के चालको के विरुद्ध लापरवाही पूर्वक सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
Created On :   16 Feb 2018 1:44 PM IST












