अज्ञात फोन कॉल के चक्कर में लगा चूना, नौकरी पाने व फाइनेंस की चाह में रकम गंवाई

Two people lost Rs 80,000 from accused in the name of job
अज्ञात फोन कॉल के चक्कर में लगा चूना, नौकरी पाने व फाइनेंस की चाह में रकम गंवाई
अज्ञात फोन कॉल के चक्कर में लगा चूना, नौकरी पाने व फाइनेंस की चाह में रकम गंवाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दो लोगों को अज्ञात आरोपियों ने नौकरी दिलाने व फाइनेंस कंपनी से कर्ज मंजूर कराने के नाम पर उनसे करीब 80 हजार रुपए ऐंठ लिया। प्रतापनगर और हुड़केश्वर थाने में पीड़ितों की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार दीनदयाल नगर प्रतापनगर निवासी अंकुश नाईक (33) गत दिनों हिंगना टी पाइंट के पास सुपर कंस्ट्रक्शन कंपनी में बैठे थे।

इस दौरान उनके मोबाइल पर किसी अज्ञात आरोपी ने फोन किया। उसने अंकुश जयंत नाईक से कहा कि  वह उन्हें आदित्या बिरला कंपनी में नौकरी दिला सकता है। अंकुश से उसने इस तरीके से बातचीत की, कि वह उसके झांसे में आ गए। उसने नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे अलग-अलग समय में आॅनलाइन व नकदी सहित करीब 40,900 रुपए ले लिया।  रुपए लेने के बाद उस अज्ञात फोन करने वाले व्यक्ति ने अंकुश को नौकरी नहीं दिलाई, जब अंकुश ने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने उनसे बातचीत बंद कर दिया। वह समझ गए कि आरोपी ने उन्हें चूना लगा दिया है, तब वह  प्रतापनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

इसी तरह  मां भगवती शेष नगर बस स्टाप हुड़केश्वर निवासी किशोर सुखराम बोरगडे (23) के मोबाइल पर गत दिनों एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया। फोन करने वाले ने किशोर से कहा कि वह श्री बालाजी ग्ल्यानर फाइनेंस कंपनी से बाेल रहा है। उसने किशोर को अपनी बातों में फांस लिया। जब किशोर उसके झांसे में आ गए तब उसने कंपनी से कर्ज दिलाने का उन्हें लालच दिया। आरोपी ने किशोर को अलग-अलग नियम व शर्तों के बारे में बताकर उनसे अपने बैंक खाते में 45,000 रुपए जमा करा लिया। उसके बाद आरोपी ने उनसे बातचीत करना बंद कर दिया। अंतत: परेशान होकर किशोर बोरगडे ने आरोपी के खिलाफ हुड़केश्वर थाने में शिकायत की। हुड़केश्वर थाने के उपनिरीक्षक कावरे ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420, सहधारा 66(ड) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
 

Created On :   2 Oct 2018 11:38 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story