- Home
- /
- चलती बाइक से उड़ाते थे मोबाइल, पुलिस...
चलती बाइक से उड़ाते थे मोबाइल, पुलिस ने दबोचा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अपनी बस्ती छोड़कर दूसरी बस्ती में चलती बाइक से मोबाइल छीन कर भागने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा। गिरफ्तार आराेपियों के नाम अंशुल विजय ढाले और आदर्श उर्फ मोहित मुरली लुडेरकर हैं। दोनों आरोपी मोबाइल छीनने का काम दूसरे इलाके में जाकर करते थे। वहां पर वारदात को अंजाम देकर वापस अपनी बस्ती इमामवाड़ा में आ जाते थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों का पुलिस रिमांड हासिल कर अंकित गुप्ता नामक युवक से छीना गया मोबाइल फोन व बाइक को जब्त कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार राजस्थान निवासी अंकित गुप्ता का गत दिनों कैनाल रोड रामदासपेठ से मोबाइल छीन कर दो आरोपी फरार हो गए थे। अंकित अपने दोस्त निखिल के साथ सड़क किनारे खड़े होकर बात कर रहा था। उसके हाथ में मोबाइल था। इस दौरान बाइक पर आरोपी अंशुल ढाले, जाटतरोडी इमामवाड़ा और आदर्श लुडेरकर इंदिरा नगर निवासी अंकित गुप्ता का मोबाइल छीन कर फरार हो गए थे। सीताबर्डी के वरिष्ठ थानेदार हेमंत खराबे को गुप्त सूचना मिली कि, रामदासपेठ में पिछले माह एक युवक का मोबाइल छीन लिया था। यह मोबाइल आरोपी अंशुल ढाले ने छीना था। आरोपी का पुलिस को पता मिल जाने पर सीताबर्डी पुलिस ने आरोपी अंशुल को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पुलिसिया पूछताछ में उसने अपने दोस्त आदर्श का नाम उजागर किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों से अंकित गुप्ता से छीना हुआ मोबाइल व घटना के समय उपयोग में लायी गई बाइक सहित करीब 75 हजार रुपए का माल जब्त कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
स्टेशन पर आरपीएफ ने पकड़ी शराब
आरपीएफ ने नागपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक एक्सप्रेस की बोगी से शराब की कुल 13 बोतलें बरामद कीं। शराब की कीमत एक हजार 900 रुपए है। शराब संबंधित विभाग को सौंप दी गई। कार्रवाई सिपाही विकास शर्मा, महिला आरक्षक उषा तिग्गा, सुषमा ढोमने ने की। सुबह 11.30 बजे आरपीएफ की टीम, राज्य उत्पान शुल्क की टीम के साथ मिलकर गश्त पर थी। इसी दौरान ट्रेन नंबर 16032 अंडमान एक्सप्रेस के एस-8 कोच में एक बैग लावारिस हालत में दिखाई दिया। यात्रियों से बैग के बारे में पूछने पर किसी ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। ऐसे में कानूनी प्रक्रिया करते हुए बैग को खोलने पर उसमें शराब मिली।
Created On :   27 Nov 2018 12:16 PM IST