रोड एक्सीडेंट में हेलमेट के हुए दो टुकड़े, युवक की मौत

Two pieces of helmet in road accident, youth dies
रोड एक्सीडेंट में हेलमेट के हुए दो टुकड़े, युवक की मौत
नागपुर रोड एक्सीडेंट में हेलमेट के हुए दो टुकड़े, युवक की मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गोरेवाड़ा रिंग रोड पर शुक्रवार की रात भीषण सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। हेलमेट भी युवक को नहीं बचा पाया। भिवसनखोरी गौतम नगर निवासी रोहन रवि शेंद्रे (23) एमआर था। घटना वाले दिन रात 8 बजे राेहन दोपहिया वाहन से घर जा रहा था। इस दौरान रिंग रोड पर गोरेवाड़ा गेट के सामने रोहन ने पीछे से अनाज से भरे ट्रक ने टक्कर मार दी। वाहन तेज रफ्तार होने से ट्रक को वाहन टकराने के बाद रोहन गिर पड़ा और उसके हेलमेट के दो टुकड़े हो गए। सिर में गंभीर चोट लगने से रोहन की मौके पर ही मौत हो गई। गिट्टीखदान थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। 


 

Created On :   16 April 2022 7:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story