- Home
- /
- शहडोल: आरोपी से थाने में मारपीट, दो...
शहडोल: आरोपी से थाने में मारपीट, दो पुलिसकर्मी लाइन अटैच गोहपारू थाने का मामला, लेन देन के आरोप में एसआई सस्पेंड

डिजिटल डेस्क, शहडोल। गिरफ्तारी के बाद गोहपारू थाने में आरोपी से मारपीट का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार ग्राम बरेली निवासी रामप्रकाश उर्फ मंजा मिश्रा ४७ वर्ष को धारा ३५३, ३२३ तथा एट्रोसिटी एक्ट के मामले में दो दिन पहले गिरफ्तार किया गया था। जहां उसके साथ मारपीट की गई।
न्यायालय में पेश करने के बाद जब उसे जेल ले जाया गया तो जेल के डॉक्टर ने उसकी हालत को देखते हुए दोबारा मेडिकल कराने की बात कही। रातभर जेल में रखने के बाद उक्त आरोपी को अगले दिन दोबारा मेडिकल के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां परीक्षण के बाद यह लेख किया गया कि युवक के शरीर में मिले चोंट ४८ घंटे पहले के हैं और मारपीट के हैं। इस मामले में पुलिस अधीक्षक सत्येद्र शुक्ला द्वारा गोहपारू थाने के एएसआई नागेंद्र सिंह तथा आरक्षक दीपक रावत को लाइन अटैच कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों की कार्यप्रणाली पुलिसिंग व विभाग के प्रति निष्ठा में कमी पाई गई है।
एसआई को किया सस्पेंड
दूसरे मामले में एसपी द्वारा गोहपारू थाने के एसआई उपेंद्र त्रिपाठी को सस्पेंड कर दिया है। जानकारी के अनुसार उन पर लेन देन करने सहित एक आपराधिक मामले में कदाचरण का मामला था।
Created On :   26 July 2020 3:30 PM IST












