तेजस ठाकरे की सुरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव 

Two policemen posted under the protection of Tejas Thackeray, Corona positive
 तेजस ठाकरे की सुरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव 
 तेजस ठाकरे की सुरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के छोटे बेटे तेजस की सुरक्षा मनें तैनात दो पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके पहले सीएम के निजी आवास मातोश्री पर तैनात तीन पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद वहां तैनात सभी पुलिसकर्मियों क्वारेंटाइन किया गया था। मुख्यमंत्री के छोटे बेटे तेजस को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है।

उनकी सुरक्षा में तैनात दो सुरक्षा रक्षकों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अन्य सुरक्षा रक्षकों की भी जांच की गई है और सभी को क्वारेंटाइन में भेज दिया गया है। इसके पहले मातोश्री पर तैनात दो पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। उससे पहले मातोश्री के समीप चाय की दुकान चलाने वाला भी कोरोना संक्रमित पाया गया था। इसी दुकान पर मातोश्री पर तैनात पुलिसकर्मी चाय पीने जाते थे। उसके बाद यहां तैनात सभी पुलिसकर्मियों को क्वारेंटाइन किया गया था। 

Created On :   20 July 2020 4:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story