- Home
- /
- बरहों पार्टी में फूहड़ डांस देखने...
बरहों पार्टी में फूहड़ डांस देखने पर 2 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, एसडीओपी को दी जांच

डिजिटल डेस्क सतना। अमदरा थाना क्षेत्र के घुनवारा में एक बरहों पार्टी के दौरान फूहड़ डांस देख रहे दो पुलिसकर्मियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस कप्तान आशुतोष गुप्ता ने कड़ी फटकार लगाने के साथ ही दोनों को पुलिस लाइन में अटैच करने का आदेश जारी कर दिया है। इसी के साथ पूरे घटनाक्रम की जांच मैहर एसडीओपी लोकेश डाबर को सौंप दी है।
ये है मामला:-
10 अक्टूबर को घुनवारा निवासी बाबू साहू के घर में बरहों कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें उसने पन्ना के देवेन्द्रनगर से कुछ महिला डांसरों को भी बुलाया था। इसी दौरान डायल 100 वाहन में तैनात आरक्षक संतोष राय और सुनील सावरिया भी वहां पहुंच गए और डांस देखने लगे, जिसका वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
भीड़भाड़ की सूचना पर गए थे पुलिसकर्मी:-
वहीं इस मामले में अमदरा टीआई राजेन्द्र पाठक ने बताया कि डांस कार्यक्रम में काफी भीड़भाड़ थी। विवाद होने की आशंका पर आयोजक ने ही सूचना दी थी, तब एफआरवी में ड्यूटी कर रहे आरक्षक संतोष राय को मौके पर जाने के निर्देश दिए गए थे। वह अपनी मदद के लिए आरक्षक सुनील सावरिया को ले गया था। वीडियो में देखा जा सकता है कि जब महिला डांसर पुलिस कर्मियों के पास जाती है तो दोनों उसे दूर करने के साथ ही डांट-फटकार भी लगाते हैं।
Created On :   14 Oct 2022 5:18 PM IST