बिना लक्षण वालों के लिए मनपा के और दो क्वारेंटाइन सेंटर

Two Quarantine Centers for Mana with no symptoms
बिना लक्षण वालों के लिए मनपा के और दो क्वारेंटाइन सेंटर
बिना लक्षण वालों के लिए मनपा के और दो क्वारेंटाइन सेंटर

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  नागपुर महानगरपालिका ने बिना लक्षण वाले कोविड बाधितों के उपचार के लिए दो और कोविड उपचार केंद्र (क्वारेंटाइन सेंटर)  शुरू करने का निर्णय लिया है। इन केंद्र के साथ शहर में अब मनपा के पांच कोविड केंद्र हो जाएंगे। मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. ने सहायक आयुक्त व जोन वैद्यकीय अधिकारियों को कोरोना बाधित मरीजों को इन केंद्रों में भर्ती करने के निर्देश दिए हैं। इसके माध्यम से कोरोना के प्रसार पर नियंत्रण करने में मदद मिलेगी। मनपा द्वारा शासकीय तंत्रनिकेतन महाविद्यालय में 80 बेड और विधि महाविद्यालय में 160 बेड का कोविड उपचार केंद्र शुरू किया जा रहा है। 

सेंटर में दवाई और भोजन की व्यवस्था
इन केंद्रों में मनपा के डॉक्टर, नर्सेस व अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। मरीजों के लिए मनपा द्वारा दवाई, खाना और रहने की व्यवस्था की जाएगी। 

व्यवस्था का लाभ उठाएं : आयुक्त
फिलहाल नागपुर में विधायक निवास में 225 बेड, पांचपावली में 155 बेड और वीएनआईटी हॉस्टल में 85 बेड का कोविड उपचार केंद्र है। बिना लक्षण वाले कोविड मरीजों को यहां भर्ती किया जाता है। मरीज की हालत बिगड़ने पर उसे मनपा की एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती किया जाता है। आयुक्त ने बिना लक्षण वाले कोरोना बाधितों को इन सुविधाओं का लाभ लेने का आह्वान किया। 

Created On :   23 April 2021 3:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story