दो लुटेरों ने राहगीर को जख्मी कर लूटा

Two robbers robbed a passerby by injuring him
दो लुटेरों ने राहगीर को जख्मी कर लूटा
दो लुटेरों ने राहगीर को जख्मी कर लूटा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पांचपावली थाने से कुछ ही दूर एक व्यक्ति को जख्मी कर दो लोगों ने लूट लिया।   प्रकरण दर्ज किया गया  है । पीड़ित न्यू बीड़ी पेठ निवासी रोहित मिश्रा (23) है। घटना की रात 9.30 बजे रोहित अपने दापेहिया वाहन (एम.एच.-49-बी.एफ.-1437) से पांचपावली में शीतला माता मंदिर के पास से गुजर रहा था। इस दौरान पांचपावली थाने से कुछ ही दूर ठक्करग्राम में 20-25 वर्ष की आयु के दो लुटेरों ने रोहित को रोका और उस पर डंडे से हमला कर उसे जख्मी कर दिया। पश्चात रोहित का वाहन, मोबाइल, ऐसा कुल 60 हजार रुपए का माल छीन कर भाग गए।
  


 

Created On :   7 Jun 2021 5:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story