किताबें खरीदी-बिक्री की आड़ में दो स्कूल संचालक और बुक विक्रेता ने की लाखों की ठगी

Two school operators and book seller cheated lakhs under the guise of buying and selling books
किताबें खरीदी-बिक्री की आड़ में दो स्कूल संचालक और बुक विक्रेता ने की लाखों की ठगी
किताबें खरीदी-बिक्री की आड़ में दो स्कूल संचालक और बुक विक्रेता ने की लाखों की ठगी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दो स्कूल संचालक और एक बुक सेंटर मालिक के खिलाफ कलमना थाने में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोप है कि, उन्होेंने पब्लिशर्स को किताबें खरीदी-बिक्री की आड़ में लाखों रुपए से ठग लिया है। अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस ने जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है। 

आरोपी मुंबई व गुजरात निवासी
आरोपी सनरोज इंग्लिश हाईस्कूल के संचालक सुरेंद्र सिंह जवाहिर (55), मुंबई के पालघर जिले के वसई स्थित मनिपाचाड़ा, डॉन बास्को पब्लिक स्कूल के संचालक जनकराज मारूराम शर्मा (50), डेल्का नगर, दिंडी रोड, नवागावा, सूरत, गुजरात और आरएससी बुक सेंटर संचालक रणजीत शंभू चौधरी (27), निक्कर आर्केड को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी, वसई, पालघर निवासी है। पीड़ित शिकायतकर्ता सेल्स इंटरनेशनल बीसीआई के संचालक पंकजजीत सिंह (46), झंडा चौक, महल निवासी है। करीब दस वर्ष से पंकज और उसका भाई शैलेष (45) पब्लिकेशन के कारोबार में हैं। देश में विविध शहरों में उनके पब्लिकेशन से किताबें भेजी जाती हैं। वर्ष 2018 से अक्टूबर 2020 के बीच आरोपियों ने पंकज से अलग-अलग कक्षाओं की किताबें खरीदी थीं। 

पुलिस ने किया जल्द गिरफ्तार करने का दावा
अग्रिम रकम लेकर पंकज ने तीनों आरोपियों को किताबें भेज दी। लेकिन शेष रकम 46 लाख 62 हजार रुपए अभी तक पंकज को नहीं मिले हैं। पंकज तथा उसके कर्मचारियों ने कई बार बकाया रकम के लिए आरोपियों से संपर्क िकया, लेकिन  हर बार आरोपी रुपए देने में टालमटोल करते रहे। आखिरकार मामला थाने पहुंचा। जांच-पड़ताल में धोखाधड़ी होने की पुष्टि होने से शनिवार को प्रकरण दर्ज कर लिया गया। अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस ने जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है।
 

Created On :   26 July 2021 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story