- Home
- /
- आग में दो दुकानें जलकर खाक, लाखों...
आग में दो दुकानें जलकर खाक, लाखों का हुआ नुकसान

डिजिटल डेस्क, अंजनगांवसुर्जी. अमरावती। अंजनगांवसुर्जी-परतवाड़ा मार्ग पर पारीख पेट्रोल पंप के सामने फुटपाथ पर स्थित दो दुकानों अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि, दोनों दुकान का सामान आग में जलकर राख हो गया। आग से लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है। जानकारी के मुताबिक अंजनगांव-परतवड़ा मार्ग पर पारीख पेट्रोल पंप के सामने फुटपाथ पर गुड्डू अंसारी की हिंदुस्थान टायर वर्क व राजेश गंगाधर चोरपगार की चाय कैन्टीन, रसवंती व पानटपरी की दुकान है। इन दुकानों को रविवार को तड़के अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। आग से दुकान का सभी सामान जलकर खाक हो गया।
हिंदुस्थान टायर वर्क दुकान की हवा मशीन, चार नये टायर, कुछ पुराने टायर सहित लगभग तीन लाख रुपए का माल जलकर राख हो गया। इसी तरह राजेश चोरपगार की तीन दुकानों का लगभग 1 लाख 50 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। फिलहाल आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है, लेकिन शॉर्ट-सर्किट से आग लगने का अनुमान लगाया जा रहा है। पुलिस जवान गोपाल सोलंके और उनके अन्य सहयोगी सुबह गस्त लगा रहे थे तभी उन्हें दुकानों में आग लगी दिखाई दी। घटना की जानकारी उन्होंने तत्काल अग्निशमन दल के जवान अरुण माकोडे को दी। जानकारी मिलते ही अग्निशमन दल घटनास्थल पर आ पहंुचा और कुछ ही समय में आग को काबू में कर लिया। मामले की जांच थानेदार दीपक वानखड़े कर रहे हैं।
"
Created On :   28 March 2022 2:49 PM IST