- Home
- /
- MLM कंपनी में डूबी रकम की भरपाई के...
MLM कंपनी में डूबी रकम की भरपाई के लिए दो छात्र बन गए चोर, पुलिस ने किया अरेस्ट

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) कंपनी में डूबी रकम की भरपाई करने के लिए अभियांत्रिकी महाविद्यालय के दो छात्र चोर बन गए। उन्होंने बूट्टीबोरी में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया, लेकिन पुलिस के शिकंजे से वह बच नहीं पाए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का माल भी बरामद कर लिया है।
आरोपी विशाल मनोज राऊत यवतमाल और उसका दोस्त प्रद्युम्न गुंडेराव वांदीले रामटेक तहसील के काचुरवाही का रहना वाला है। दोनों वर्धा रोड स्थित एक अभियांत्रिकी महाविद्यालय के विद्यार्थी है। प्रथम वर्ष के कुछ विषयों में फेल होने के बाद दोनों नौकरी की तलाश में थे। इस बीच विशाल ने प्रद्युम्न को बताया कि डीबीए लाइंफ जोन नामक कंपनी से जुड़ने पर उसे अच्छी खासी कमाई हो सकती है। यह मार्केटींग कंपनी है और इसके लिए सदस्यों की चेन बनानी पड़ती है। विशाल का सोचना था कि कंपनी के लिए सदस्यों की चेन बनाकर वह अच्छी-खासी कमाई कर सकता है। इसके लिए प्रति सदस्य 46 हजार रुपए दोनों ने कंपनी में जमा किए।
इसके बाद दोनों ने अपने अन्य देस्तों और जान पहचान वालों को कंपनी का सदस्य बनाने के लिए खूब हाथ पैर मारे, लेकिन उनका एक भी सदस्य तैयार नहीं हुआ। तो विशाल और प्रद्युम्न को कंपनी में जमा किए रुपए डूबते हुए नजर आए। इस नुकसान से उभरने के लिए दोनों ने चोरी की योजना बनाई। 30 अक्टूबर की रात करीब 1 बजे बोरी बाजार स्थित दिवेश इंटरप्राईजेस नामक दुकान को निशाना बनाया। उन्होंने मोबाइल, एलसीडी टीवी, लेपटाप सहित कुल डेढ़ लाख रुपए का सामान चोरी कर लिया। जिसके बाद दुकानदार ने बूट्टीबोरी थाने में मामला दर्ज दर्ज कराया।
पुलिस के अलावा जिला पुलिस के अपराध शाखा का दस्ता भी इसकी पड़ताल में लगा हुआ था। इस बीच अपराध शाखा के दस्ते को गुप्त सूचना मिली कि चोरी में विशाल और प्रद्युम्न का हाथ है। हिरासत में लेकर पुलिस ने उनसे पूछताछ की। जिससे उन्होंने चोरी करने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने चोरी हुआ डेढ़ लाख रुपए का माल भी जब्त करने में सफलता हासिल की है।
Created On :   10 Dec 2018 12:23 AM IST