- Home
- /
- पिकनिक मनाने गए जबलपुर इंजीनियरिंग...
पिकनिक मनाने गए जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के दो छात्र डूबे

डिजिटल डेस्क सिवनी । पायली पिकनिक मनाने पहुंचे जबलपुर इंजीनियरिंग कालेज के दो छात्र यहां गहरे पानी में डूब गए । दोपहर को घटित हुई इस घटना के बाद गोताखोरों व्दारा इन छात्रों को खोजने की काफी कोशिश की गई किंतु उन्हें सूर्यास्त तक सफ लता नहीं मिल पाई थी । प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के किंदरई थाना सीमा में बरगी डेम के पायली क्षेत्र में गुरुवार को जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के दो छात्र लापता हो गए। जानकारी के अनुसार आठ छात्रों का दल पायली में पिकनिक मनाने आया था। दोपहर में सभी छात्र पानी में नहाने चले गए। बाकी छात्र तो पानी से बाहर निकल आए जबकि दो छात्र कहीं नजर नहीं आए । इन छात्राों के कपड़े बाहर किनारे पर रखे हुए थे । साथ आए छात्रों ने उनकी खोजबीन की लेकिन उसका पता नहीं लगा। तत्काल पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही बरगी, घंसौर और किंदरई पुलिस मौके पर पहुंच गई। स्थानीय गोताखोरों को तैनात किया गया है वहीं जबलपुर से भी गोताखोर बुलाए गए हैं। एसपी तरूण नायक ने बताया कि लापता छात्रों की खोज के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। गौर तलब है कि पायली में पानी काफी गहरा है और यहां पानी के अंदर काफी खाइयां भी हैं । इस क्षेत्र में पहले भी इस तरह की काफी घटनाएं घटित हो चुकी हैं ।
तीन थानों की पुलिस पहुंची
अपरांह लगभग ढाई बजे घटित इस घटना की जानकारी मिलते ही तीन थाना क्षेत्र पिंडरई ; घंसौर एवं बरगी की पुलिस घटना स्थल की ओर रवाना हो गई थी । पुलिस ने वहां मोर्चा संभाल लिया था और जबलपुर बरगी सहित लोकल गोताखोर दोनो छात्रों को खोजने की पूरी कोशिश कर रहे थे ।
सागर रींवा के है लापता छात्र
लापता हए छात्र सागर एवं रीवा के बताए जा रहे हैं । 20 वर्षीय सिध्दांत सिघई सागर का रहने वाला है जबकि क्षितिज प्रताप सिंह रीवा का रहने वाला है । ये दानों ही छात्र अपने साथियों के साथ मोटर बाइक से दोपहर को ही पायली पहुंचे थे । सभी छात्र नहाने के लिए पानी में उतर गए और नहाने लगे तभी यह घटना घटित हो गई ।
एक को बचाने मेें दूसरा भी डूबा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लापता छात्रों में से एक डूबने लगा तो उसे दूसरे ने बचाने का प्रयास किया किंतु इस प्रयास में वह भी अथाह जलराशि में खो गया । दूसरे क्षात्रों ने टावल आदि बांध कर इन दोनों को सुरक्षित किनारे लाने का भी प्रयास किया किंतु वे सफल नहीं हो सके । वास्तव में यह सब घटनाक्रम इतनी तेजी से घटित हुआ कि बाकी लोग कुछ कर ही नहीं पाए । सूर्यास्त होते तक दोनों छात्रों को खोजने का प्रयास किया जाता रहा किंतु सफलता नहीं मिली ।

Created On :   29 March 2018 6:37 PM IST