मवेशियों की लड़ाई में दो व्यापारी जख्मी

Two traders injured in cattle fight
मवेशियों की लड़ाई में दो व्यापारी जख्मी
अमरावती मवेशियों की लड़ाई में दो व्यापारी जख्मी

डिजिटल डेस्क, अमरावती। सड़कों पर आवारा मवेशियों की कमी नही है, जाे हमेशा किसी न किसी बात को लेकर बाधाएं बने रहते हैं। ऐसे ही दो मवेशियों की बीच सड़क पर ही लड़ाई शुरू हो गई। उन मवेशियों की लपेटे में आऐ दो व्यापारी जख्मी हाे गए।  जानकारी के अनूसार वरूड के पुसला गांव में कुछ सब्जी व्यापारी सड़क किनारे हाथठेले पर व्यवसाय कर रहे थे। तभी उस जगह पर सड़क के बीचोंबीच कुछ मवेशी बैठे थे। दोपहर 3 बजे के दौरान दो मवेशियों के बीच जोरदार लड़ाई शुरू हुई। जिससे हड़कंप मच गया था। कुछ समय के लिए यातायात भी ठप हो गई थी, तो लोगों में भगदड़ शुरू हुई। देखते ही देखते दोनों मवेशी सब्जी विक्रेता के पास पहंुचे। बीचबचाव करने पहंुचे सब्जी व्यापारी गोपाल कस्तूरे और मधुकर हाडोले बौखलाए मवेशी की लपेटे में आ गए। दोनों व्यापारी को मवेशी ने अपने सींग के सहारे उठा कर पटक दिया। जिससे दोनों जख्मी हो गए। पश्चात दोनों को उपचार के लिए पास के अस्पताल में दाखिल किया गया।
 


 

Created On :   10 Aug 2022 12:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story