तिवसा में रेत से भरे दो ट्रक पकड़े, 51 लाख का माल बरामद

Two trucks filled with sand caught in Tivasa, goods worth 51 lakhs recovered
तिवसा में रेत से भरे दो ट्रक पकड़े, 51 लाख का माल बरामद
अमरावती तिवसा में रेत से भरे दो ट्रक पकड़े, 51 लाख का माल बरामद

डिजिटल डेस्क,  तिवसा (अमरावती)। तिवसा से अमरावती की तरफ जा रहे अवैध रूप से कन्हान की रेत से भरे दो ट्रक को मंगलवार 12 अप्रैल को पुलिस के दल ने पकड़ा। ट्रक सहित कुल 51 लाख 10 हजार रुपए का माल जब्त किया है। कार्रवाई से अवैध रेत व्यवसायियों में खलबली मच गई है।  जानकारी के मुताबिक जिला पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल व अपर पुलिस अधीक्षक शशीकांत सातव के मार्गदर्शन में मंगलवार को सुबह तिवसा के सहायक निरीक्षक संदीप चव्हाण के नेतृत्व में अमरावती की तरफ जा रहे ट्रक क्रमांक एमएच-27, बीएक्स-5153 व एमएच-27, बीएक्स-7770 को वरखेड फाटा के पास रोककर रॉयल्टी न होने से जब्त कर लिया। दोनों ट्रक में कन्हान की रेत भरी हुई थी। पुलिस ने ट्रक पर सवार अमरावती निवासी शेख रशीद शेख हबीब (42), जावेद खान हरुण खान (50) और ईरशाद हुसैन मो. हुसैन (42) नामक आरोपियों के खिलाफ धारा 379, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। कार्रवाई के समय पुलिस को देखते ही तीनों आरोपी घटनास्थल से वाहन छोड़कर फरार हो गए। 
 

Created On :   13 April 2022 3:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story