- Home
- /
- दो वाहन चोर गिरफ्तार, 2.50 लाख रु....
दो वाहन चोर गिरफ्तार, 2.50 लाख रु. का माल जब्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर । दो वाहन चोरों को क्राइम ब्रांच पुलिस विभाग के यूनिट 2 ने गिरफ्तार किया है। आरोपी मोहित दयाशंकर अग्निहाेेत्री (20) और संकटेश कमलेश गुप्ता (19), गुप्ता चौक, सुरेंेद्रगढ़, गिट्टीखदान निवासी है। दोनों आरोपियों से रॉयल इनफिल्ड मोटर साइकिल (एम.एच.-31-एफ.टी.-3728) सहित करीब 2.50 लाख रुपए का माल जब्त किया गया है।
घर के सामने चुराई थी मोटरसाइकिल
पुलिस के अनुसार गुप्ता चौक, सुरेंेद्रगढ़ निवासी दिवेश घनश्याम निर्मलकर (23) की उक्त मोटरसाइकिल गत 22-23 दिसंबर के दरमियान घर के सामने से चोरी हो गई थी। गिट्टीखदान पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया था। इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच पुलिस विभाग के वाहन चोरी विरोधी दस्ते व यूनिट क्र.- 2 के दस्ते ने संयुक्त रूप से शुरू की। यूनिट 2 के दस्ते ने गुप्त सूचना व तकनीक के आधार पर आरोपी मोहित अग्निहाेेत्री और संकटेश गुप्ता को हिरासत लेकर पूछताछ की, तो दोनों ने मोटरसाइकिल चुराने की बात स्वीकार की। पुलिस ने दोनों आरोपियों से चोरी की मोटरसाइकिल जब्त कर आरोपियों को गिट्टीखदान पुलिस के हवाले कर दिया। क्राइम ब्रांच पुलिस विभाग के उपायुक्त मुम्मका सुदर्शन व सहायक पुलिस आयुक्त राेेशन पंडित के मार्गदर्शन में यूनिट 2 के दस्ते ने कार्रवाई की।
Created On :   27 Dec 2022 3:53 PM IST