किश्त अदा न करने पर जब्त की गई दोपहिया हुई चोरी

Two-wheeler seized for non-payment of installment
किश्त अदा न करने पर जब्त की गई दोपहिया हुई चोरी
मामला दर्ज किश्त अदा न करने पर जब्त की गई दोपहिया हुई चोरी

डिजिटल डेस्क, अमरावती। कर्ज की किश्ते अदा न करने पर टीजेएसबी बैंक द्वारा जब्त की गई दोपहिया किसी अज्ञात चोर ने चुरा ली। यह घटना फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के गुरुकृपा कालोनी में घटी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुकृपा कालोनी निवासी दिलीप चिन्नास्वामी दोन्ती की स्थायी व जंगम संपत्ति टीजेएसबी बैंक द्वारा कर्ज अदा न किए जाने से 27 मई 2022 को सील की गई थी। बैंक के अधिकारी रवि श्यामसंुदर शिवाल (50) तथा तहसील मंडल अधिकारियों ने पुलिस बंदोबस्त में यह संपत्ति सिल की थी। संपत्ति की जांच करने के लिए बैंक के अधिकारी रवि शिवाल 31 मई को दोपहर 4 बजे गए तब उन्हें सील टूटा हुआ दिखाई दिया। वहां रखी हुई पुरानी दोपहिया क्रमांक एमएच 27/सीपी 9239 दिखाई नहीं दी। वाहन के कागजपत्र न रहने से उस समय शिकायत दर्ज नहीं की गई थी। कागज पत्र प्रस्तुत होने पर रवि शिवाल ने सोमवार की रात फ्रेजरपुरा थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने भादंवि की धारा 380 के तहत मामला दर्ज किया है। आगे की जांच शुरू है।
 

Created On :   7 Sept 2022 3:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story