घर के सामने खड़े दोपहिया को किया आग के हवाले

Two-wheeler standing in front of the house was set on fire
घर के सामने खड़े दोपहिया को किया आग के हवाले
घर के सामने खड़े दोपहिया को किया आग के हवाले

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शांति नगर इलाके में एक मकान के सामने खड़ी एक्टिवा को अज्ञात आरोपी ने आग के हवाले कर दिया। 

पार्किंग में था वाहन
पुलिस के अनुसार लालगंज, झाड़े चौक  निवासी सूरज विठोबा बर्डीकर (28) ने शांति नगर थाने में 9 मई को शिकायत दर्ज कराई कि, घर के सामने पार्किंग में खड़े उनके दोपहिया वाहन एक्टिवा (एम.एच.-49-एक्स.-2878) को अज्ञात व्यक्ति ने आग के हवाले कर दिया। रात करीब 2 बजे उठने पर उन्हें वाहन जलती हुआ नजर आने पर परिजनों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया। सूरज की शिकायत पर शांति नगर थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। आग से करीब 12 हजार रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

हमले में 2 छात्र और एक छात्रा घायल
दोस्त के बीमार पिता के लिए दवाई लेने गए दो छात्र और एक छात्रा के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। मारपीट में रिदम काले और उसकी दोस्त श्रावणी मडावी और शिवांग तिवारी घायल हो गए। रिदम की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी निखिल रेड्डी और उसके 8 साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फरार आरोपी निखिल भी छात्र है। किसी बात को लेकर इनके बीच अनबन चल रही थी।

बदला लेने की मारपीट
सूत्रों के अनुसार निखिल को किसी ने बताया था कि, रिदम उसे मारना चाहता है। इसका बदला लेने के लिए निखिल ने दोस्तों के साथ रिदम से मारपीट की। बीच-बचाव के दौरान शिवांग और श्रावणी भी घायल हो गए। त्रिमूर्ति नगर निवासी रिदम अपने मित्र शिवांग, श्रावणी और सौम्या के साथ 8 मई को शंकर नगर चौक से गोकुलपेठ में दवा लेने जा रहा था।

पिता निजी अस्पताल में भर्ती  
शिवांग के पिता शंकर नगर चौक में एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं। यह सभी शिवाजी नगर, हिलटॉप की ओर जाने वाले मार्ग पर फुटपाथ के बाजू में खड़े थे। इस दौरान रिदम को निखिल का फोन आया। रिदम ने उसे बताया कि, वह शिवाजी नगर में है। निखिल और उसके 8 साथी वहां पहुंचे और रिदम को पीटने लगे। 

लाठी से किया हमला
निखिल और उसके साथियों ने रिदम पर लाठी से भी हमला किया। इसमें  रिदम के हाथ की अंगुली जख्मी हो गई। रिदम को बचाने के लिए शिवांग व श्रावणी  भी दौड़े, तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। श्रावणी के हाथ और कंधे में चोट लगी। घायलों का उपचार किया गया। रिदम  की शिकायत पर अंबाझरी थाने में निखिल और उसके साथियों के खिलाफ धारा 323, 324, 325, 143, 147, 148, 149, 188, 269, 270  व सहधारा 3  के तहत मामला दर्ज कर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 

Created On :   10 May 2021 1:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story