- Home
- /
- ब्लेड से चीरा मारकर पैसे चुराने की...
ब्लेड से चीरा मारकर पैसे चुराने की कोशिश करती 2 महिलाएं गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बैंक में पैसे जमा करने की स्लीप भर रहे व्यक्ति की पैसे से भरी थैली को ब्लेड से चीरा मारकर पैसे चुराने की कोशिश कर रही 2 महिला चोर पकड़ा गई।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुंभारपुरा,मौदा निवासी रमेश नत्थूजी टेके (55) सोमवार की दोपहर करीब 1 बजे के दौरान बैंक ऑफ बडोदा में अपने दोस्त के साथ लोन की किस्त अदा करने 1 लाख लेकर पहुंचे। जब वह पैसे जमा करने की स्लीप भर रहे थे। तभी दो महिलाएं उनके बगल मंे आकर बैठ गईं। उनमें से एक ब्लेड की सहायता से थैली को चीरा मारने का प्रयास करने लगी।
अचानक रमेश के मित्र की नजर महिला की हरकत पर पड़ी और दोनों को धरदबोचा। आरोपी महिला का नाम कल्पना जितेन्द्रसिंह सिसोदिया(32) व रिना मांगीलाल सिसाेदिया (25) मूलत: निवासी कड़ीया, रायगढ़(म.प्र.) बताया जा रहा है। दोनों फिलहाल नागपुर रेलवे स्टेशन परिसर में रहती हैं। फरियादी की शिकायत पर दोनों के खिलाफ मौदा पुलिस स्टेशन में भादंवि की धारा 379, 511, 34 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। आगे की जांच पुलिस निरीक्षक हेमंतकुमार खराबे के मार्गदर्शन में पुलिस हवलदार चांगदेव कुथे कर रहे हैं।
Created On :   31 Dec 2020 3:58 PM IST