- Home
- /
- चंद्रपुर और यवतमाल में मशीन में...
चंद्रपुर और यवतमाल में मशीन में फंसकर दो श्रमिकों की मौत

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर/यवतमाल। जिलों में अलग-अलग जगह हुए हादसों में एक कामगार और एक मजदूर की मौत हो गई। पहली घटना चंद्रपुर जिले के वणी तहसील के वेकोलि क्षेत्र की पैनगंगा खुली कोयला खदान में शुक्रवार की रात को हुई, जहां एक पीसी मशीन चालक की मशीन में ही कुचल जाने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक का नाम दिनेश पटेल (41) है।
वेकाेलि की पैनगंगा खुली कोयला खदान में महालक्ष्मी कंपनी द्वारा कोयला उत्खनन का काम शुरू है। दिनेश पटेल शुक्रवार रात की पाली में पीसी मशीन पर काम पर था। रात सवा 9 बजे के दौरान वह शौच के लिए गया। उसके साथ मौजूद सुपरवाइजर भावीक लिंबानी ने पीसी मशीन चलाने का प्रयास किया। जहां पास में ही मौजूद दिनेश पटेल पर मशीन चढ़ गई और उसकी मौत हो गई। गडचांदुर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया।
दूसरी घटना यवतमाल जिले के झरीजामनी तहसील के मुकुटबन के पास खड़की गांव में हुई, जहां खेत से सोयाबीन निकालते वक्त थ्रेशर मशीन में फंसने से एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक का नाम विलास तोडासे (55) है। घटना शनिवार को हुई। मुकूटबन पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
Created On :   30 Oct 2021 8:28 PM IST