‘हनी ट्रैप' के लिए दो युवतियों को बनाया गया मोहरा

Two young girls made pawn for Honey Trap
‘हनी ट्रैप' के लिए दो युवतियों को बनाया गया मोहरा
‘हनी ट्रैप' के लिए दो युवतियों को बनाया गया मोहरा

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  शहर के शातिर अपराधी ‘हनी ट्रैप’ के लिए युवतियों को मोहरा बनाते आ रहे हैं। मनीष श्रीवास हत्याकांड में भी एक युवती का उपयोग किया गया था। युवती को अपराधी छोटू बागड़े लेकर आया था। बागड़े रंजीत सफेलकर का करीबी साथी है। चर्चा है कि, मनीष श्रीवास हत्याकांड में दो युवतियों को मोहरा बनाया गया।  उधर, इस मनीष श्रीवास हत्याकांड मामले में भरत हाटे और कालू हाटे की रिमांड खत्म होने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है। उधर ऑर्किटेक्ट एकनाथ निमगड़े हत्याकांड में सफेलकर को 5 करोड की सुपारी देने का रहस्य बरकरार है। मनीष श्रीवास हत्याकांड में कामठी के कुछ संदिग्धों से पुलिस पूछताछ कर रही है। मनीष की हत्या के मामले में सफेलकर, शरद हाटे, भरत हाटे और हेमंत गोरखा गिरफ्त में हैं। हत्याकांड में शामिल बागड़े, इशाक मस्के और अन्य 4 आरोपी फरार हैं। 
 

Created On :   7 April 2021 2:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story