तस्कर गिरोह के दो युवक गिरफ्तार, 10 किलो गांजा बरामद

Two youth arrested in smuggling case with 10 kg ganja in katni mp
तस्कर गिरोह के दो युवक गिरफ्तार, 10 किलो गांजा बरामद
तस्कर गिरोह के दो युवक गिरफ्तार, 10 किलो गांजा बरामद

 डिजिटल डेस्क, कटनी। गांजा की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ कर उनके विरुद्ध अपराध कायम किया है। युवकों के पास से बड़वारा पुलिस ने कुल 50 हजार रुपए कीमती गांजा बरामद किया है। एक आरोपी कार के माध्यम से गांजा की तस्करी करता था जिसकी कार भी पुलिस ने जप्त कर लिया है। जानकारी अनुसार बड़वारा थानांतर्गत पौनिया के समीप दो युवक गांजा सहित पुलिस के हत्थे चढ़े।

पौनिया मोड़ के समीप पुलिस ने दबोचा
मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी कि दो युवक अलग-अलग वाहनों से गांजा लेकर तस्करी के लिए जा रहे हैं। खबर से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिसके बाद पुलिस अधीक्षक मिथिलेश शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक लाल, डीएसपी मनोज वर्मा के निर्देशन में बड़वारा थाना प्रभारी जीपी सुरैया ने टीम गठित कर मौके पर भेजा। मुखबिर की निशानदेही यानी पौनिया के समीप मोड़ पर पुलिस ने दबिश दी जहां विजयराघवगढ़ थानंातर्गत कारीतलाई निवासी राजेश कुमार पिता कामता प्रसाद बढ़ई उम्र 31 वर्ष को पकड़ा गया। आरोपी के पास से चार किलो गांजा बरामद किया गया जिसकी कीमत 20 हजार रुपए बताई गई है।

कार से हो रही थी गांजा की सप्लाई
एक अन्य आरोपी को पुलिस ने कांटी-मोहास रोड पर पकड़ा। पुलिस  द्वारा कारीतलाई निवासी ही 37 वर्षीय सुखेन्द्र पटेल पिता सुदामा पटेल को पकड़ा गया जो कार क्रमांक एमपी 19 सीए 1535 से गांजा लेकर जा रहा था। आरोपी को रोककर तलाशी ली गई जिस दौरान उसके पास से 6 किलो अवैध गांजा बराकद किया गया। जप्त किए गए गांजा की कीमत लगभग 30 हजार रुपये के लगभग आंकी गयी है। पुलिस ने कार जप्त कर संबंधित दस्तावेज की जांच भी शुरू कर दी है। गांजा तस्करों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट क तहत अपराध कायम कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार करने में एएसआई लक्ष्मी विश्वकर्मा, एसआई बीएम चौधरी, धर्मेंद्र यादव, प्रधान आरक्षक कप्तान सिंह, भानु पांडेय, पप्पू प्रजापति ने सक्रिय भूमिका निभाई।

 

Created On :   26 Aug 2018 12:30 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story