महामेट्रो कर्मचारी सहित दो युवकों ने की आत्महत्या

Two youths including Mahamatro employee committed suicide
महामेट्रो कर्मचारी सहित दो युवकों ने की आत्महत्या
महामेट्रो कर्मचारी सहित दो युवकों ने की आत्महत्या

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मेट्रो कर्मचारी सहित दो लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतकों के नाम पराग दिलीप ढोमणे (27) और सचिन झंझाल (36) है। घटनाएं अलग-अलग स्थानों पर हुईं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पराग ढोमणे मूलत: यवतमाल का रहनेवाला था। वह नागपुर में मेट्रो में नौकरी लगने के बाद वाठोड़ा में किराए से रहता था। वह अविवाहित था। वाठाेड़ा थाने के उपनिरीक्षक मुंडे ने बताया कि 2 मार्च की रात करीब 9 बजे प्रजापति नगर, नागपुर निवासी पराग दिलीप ढोमणे ने घर की छत में लोहे के कड़ी को नायलॉन रस्सी बांधकर फांसी लगा ली। 

दूसरी घटना भी वाठोड़ा थानांतर्गत हुई। ओम साईं नगर नागपुर निवासी सचिन मुकुंदराव झंझाल ने 2 मार्च को दोपहर करीब 3.15 बजे घर में छत में लगे हुक में नायलॉन रस्सी बांधकर फांसी लगा ली। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  वाठोड़ा थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक गोसावी के अनुसार, सचिन के आत्महत्या किए जाने की सूचना उसकी पत्नी  रूपाली  झंझाल ने दी। रुपाली ने पुलिस को बताया कि उसके पति सचिन जब से लकवाग्रस्त हो गए थे, तब से काफी तनाव में थे।  वह परिवार की परवरिश को लेकर चिंतित रहते थे। लॉकडाउन में नौकरी भी छूट जाने पर काफी परेशान रहते थे।  सचिन झंझाल पहले नौकरी करता था।
 

Created On :   4 March 2021 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story