‘हमारे परिवार को कुछ हुआ तो उद्धव, आदित्य, राऊत व शरद पवार होंगे जिम्मेदार’

Uddhav, Aditya, Raut and Sharad Pawar will be responsible if anything happens to our family
‘हमारे परिवार को कुछ हुआ तो उद्धव, आदित्य, राऊत व शरद पवार होंगे जिम्मेदार’
बागी विधायकों ने कहा - सुरक्षा हटाई ‘हमारे परिवार को कुछ हुआ तो उद्धव, आदित्य, राऊत व शरद पवार होंगे जिम्मेदार’

डिजिटल डेस्क ,मुंबई। शिवसेना से बगावत कर गुवाहाटी में डेरा जमाए बागी विधायकों ने दावा किया है कि उनकी व उनके परिवार की पुलिस सुरक्षा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के इशारे पर हटाई गई हैं। ऐसे में यदि बागी विधायकों के परिवार को कुछ होता है तो इसके लिए मुख्यमंत्री ठाकरे, राकांपा प्रमुख शरद पवार, शिवसेना सांसद संजय राऊत व मुख्यमंत्री के बेटे आदित्य ठाकरे जिम्मेदार होंगे। शिवसेना के 38 बागी विधायकों ने मुख्यमंत्री ठाकरे, गृहमंत्री दिलीप वपले पाटील व राज्य के पुलिस महानिदेशक रजनीश सेठ को पत्र लिख कर यह बात कही। हालांकि राज्य के गृहमंत्री वलसे पाटील ने कहा है कि मुख्यमंत्री व मैंने किसी विधायक की सुरक्षा हटाने का निर्देश नहीं दिया है। 

पत्र में कहा गया है कि अवैध तरीके से हटाई गई बागी विधायकों की सुरक्षा को तत्काल बहाल किया जाए। वहीं राज्य के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने मीडिया के सामने साफ किया हैं कि बागी विधायकों की सुरक्षा नहीं हटाई गई है बल्कि विधायकों के परिवार की सुरक्षा को और बढाया गया है। पुणे के विधायक तानाजी सावंत के कार्यालय में तोड़फोड के मुद्दे पर श्री पाटिल ने कहा कि स्थानीय स्तर पर पुलिस अधिकारी स्थिति का जायजा ले रहे हैं और जरुरी कदम उठा रहे हैं। पुलिस की सारे हालत पर पैनी नजर है। 

संजय राऊत दे रहे धमकी 
श्री शिंदे ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि शिवसेना सांसद संजय राऊत ने सार्वजनिक तौर पर शिवसेना छोड़कर गए विधायकों को धमकाया था। पत्र में कहा गया है कि राऊत ने अपने बयान में कहा था कि वे बागी विधायकों को महाराष्ट्र में वापस आना मुश्किल कर देंगे। शिवसेना नेता राऊत के इस बयान के चलते शिवसेना कार्यकर्ता आक्रामक हो गए हैं और विधायकों के कार्यालय में तोड़फोड़ शुरु कर दी गई है। 

मूसेवाला का किया जिक्र 
पत्र में कहा गया है कि पंजाब में हाईप्रोफाइल लोगों सुरक्षा हटाने के बाद कैसे ऐसे लोग माफिया सरगना के निशाने पर आ गए थे। बता दें कि पंजाब में पिछले दिनों कांग्रेस नेता व गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी। इस लिहाज से मौजूदा परिस्थिति में हमारी सुरक्षा के मुद्दे को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है। क्योंकि सुरक्षा न होने पर पंजाब जैसी स्थिति महाराष्ट्र में भी हो सकती है। इसलिए हमारी मांग है कि प्रोटोकॉल के तहत हम जिस सुरक्षा के हकदार हैं वह हमे और हमारे परिवार को तत्काल उपलब्ध कराई जाए। 
              

Created On :   25 Jun 2022 7:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story