- Home
- /
- घर बैठकर आदेश देना जानते हैं उद्धवः...
घर बैठकर आदेश देना जानते हैं उद्धवः आठवले

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आरपीआई अध्यक्ष व केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने कहा कि है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कोरोना संकट का मुकाबला करने में अक्षम साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य चलाना सामना (पार्टी का मुखपत्र) चलाना जितना आसान नहीं है। मुख्यमंत्री केवल घर बैठ कर आदेश देने में मग्न हैं। आठवले ने राकांपा अध्यक्ष शरद पवार से अपील की है कि वे देश व महाराष्ट्र के हित में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठवंधन (एनडीए) के साथ आएं ।
केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री ने कहा कि आज यदि देवेंद्र फडणवीस राज्य के मुख्यमंत्री होते तो सड़क पर उतर कर इस संकट का सामना करते लेकिन मौजूदा मुख्यमंत्री केवल घर बैठकर आदेश देने में मग्न हैं। जिसकी वजह से कोरोना से राज्य की स्थिति बिगड़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि राकांपा को शिवसेना के दबाव में आने की बजाय इस सरकार से समर्थन वापस लेना चाहिए जिससे महाराष्ट्र की समस्याओं का समाधान हो सके। आठवले ने राकांपा अध्यक्ष पवार को सलाह दी है कि बेटी सुप्रिया सुले व राकांपा के भविष्य के लिए उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आ जाना चाहिए। आठवले ने कहा कि पवार यदि एनडीए के साथ रहते तो आज केंद्र में मंत्री होते और उनके अनुभव का लाभ देश को मिलता।
Created On :   11 July 2020 5:08 PM IST