उद्धव दूसरे के पेड़ की टहनी पर बैठे हुए मुख्यमंत्री, मई और जून की आंधी में गिर जाएगा पेड़- नारायण राणे

Uddhav sitting on a branch of another tree, the tree will fall in the storm of May and June - Narayan Rane
उद्धव दूसरे के पेड़ की टहनी पर बैठे हुए मुख्यमंत्री, मई और जून की आंधी में गिर जाएगा पेड़- नारायण राणे
ठाकरे पर निशााना उद्धव दूसरे के पेड़ की टहनी पर बैठे हुए मुख्यमंत्री, मई और जून की आंधी में गिर जाएगा पेड़- नारायण राणे

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने राज्य की तीन दलों की महाविकास आघाड़ी सरकार को गिरने को लेकर एक और भविष्यवाणी की है। सोमवार को राणे ने मई और जून महीने तक सरकार गिरने का दावा किया है। पत्रकारों से बातचीत में राणे ने कहा कि प्रदेश में सबसे बड़ा दल भाजपा है। बाकी तीन दलों ने विधायकों को जुटाकर शिवसेना ने बहुमत तैयार किया है। राज्य में शिवसेना का अकेले दम पर बहुमत नहीं है। शिवसेना दो सहयोगी दल राकांपा और कांग्रेस के समर्थन से सरकार चला रही है।

उद्धव ठाकरे दूसरे के पेड़ की टहनी पर बैठे हुए मुख्यमंत्री हैं। मई और जून आंधी आने के दिन होते हैं। इस आंधी में पेड़ गिर जाएगा। इसके पहले भी सरकार गिरने की भविष्यवाणी किए जाने के सवाल पर राणे ने कहा कि मैं भविष्यवाणी कर रहा हूं। इसका मतलब है कि उसमें कुछ तथ्य होंगे। इस बीच राणे ने दावा करते हुए कहा कि मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने केवल अवैध तरीके से लगाए गए लाउडस्पीकर को हटाने की मांग की है। राणे ने कहा कि लाउडस्पीकर को लेकर विरोध नहीं है। राज ने अवैध रूप से लगाए गए लाउडस्पीकर को हटाने की मांग की है। राणे ने कहा कि राज्य सरकार को मुंबई के जुहू में स्थित मेरे घर का अवैध निर्माण कार्य नजर आता है। मेरे घर के अवैध निर्माण के लिए मुंबई मनपा बदली की राजनीति के तहत नोटिस भेजी जाती है। लेकिन मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर को हटाने के लिए सरकार के पास ताकत नहीं है। राणे ने कहा कि मेरे घर पर नोटिस भिजवाने वाले पहले अपना घर देंखे। मैं भी शिकायत करके उनके घर पर नोटिस भिजवा सकता हूं। लेकिन मुझे किसी के निजी घर को लेकर राजनीति नहीं करनी है। 
 

Created On :   18 April 2022 3:16 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story