उद्धव ठाकरे ने जताई मध्यावधि चुनाव की आशंका 

Uddhav Thackeray expressed fear of mid-term elections
उद्धव ठाकरे ने जताई मध्यावधि चुनाव की आशंका 
आरोप-प्रत्यारोप उद्धव ठाकरे ने जताई मध्यावधि चुनाव की आशंका 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में सरकार की स्थिरता को लेकर एक बार फिर बयानबाजी तेज हो गई है। शिवसेना (उद्धव ठाकरे) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने जहां अपने पार्टी नेताओं से मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा है वहीं दूसरी ओर शिवसेना नेता चंद्रकांत खैरे के एक बयान पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने पलटवार किया है। 

शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट के नेता चंद्रकांत खैरे के एक बयान ने महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल ला दिया है। उन्होंने दावा किया है कि अगर सुप्रीम कोर्ट की ओर से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित उनके गुट के16 विधायकों को अयोग्य करार दिया गया तो बीजेपी का प्लान बी रेडी है। देवेंद्र फडणवीस एक होशियार इंसान हैं उन्होंने कांग्रेस के 22 विधायकों को भाजपा में लेने के लिए तैयार कर रखा है। वे सब भाजपा में शामिल होंगे और फडणवीस मुख्यमंत्री बनेंगे।खैरे ने कहा कि वे सीएम नहीं बने इसका उन्हें मलाल है। उनका चेहरा लटका हुआ रहता है। वे दांव-पेंच में लगे हैं। ये बाइस विधायक बीजेपी में शामिल हुए तो उनका सीएम बनने का रास्ता साफ हो जाएगा।’

खैरे पर भड़के पटोले 
इस बयान पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले भड़क गए। उन्होंने कहा कि सरकार में रहते जिनसे अपनी पार्टी संभाली नहीं गई, वे दूसरी पार्टियों के बारे में कुछ ना कहें।

कांग्रेस नेता सतेज पाटील ने भी कहा कि चंद्रकांत खैरे ठाकरे गुट के एक सीनियर नेता हैं। उन्हें ऐसा बयान क्यों दिया, इसका खुलासा करना चाहिए और माफी मांगनी चाहिए. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के करीबी और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री गिरीश महाजन ने अपने नांदेड़ दौरे में कहा कि ऐसे बहुत लोग और छोटे से बड़े नेता हमारे संपर्क में हैं। वे बड़े नेता सिर्फ यहां के (नांदेड़ के अशोक चव्हाण) ही नहीं हैं और भी जगह के हैं।राकांपा समेत और भी अलग-अलग पार्टियों के हैं। क्योंकि उन नेताओं को भी अपना भविष्य अंधकारमय दिखाई दे रहा है। शिवसेना को ही लें। सदस्य गए, पार्टी का नाम गया, चुनाव चिन्ह गया. अब उस पार्टी में रह क्या गया?
 
मध्यावधि चुनाव के लिए रहो तैयारः उद्धव ठाकरे
पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने पार्टी नेताओं का अगाह किया है कि वे राज्य में मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार रहें। शनिवार को सेना भवन में पार्टी के विधानसभा क्षेत्र सम्पर्क प्रमुखों को संबोधित करते हुए ठाकरे ने यह बात कही। उद्धव ने कहा कि राज्य में कभी भी मध्यावधि चुनाव की नौबत आ सकती है। उन्होंने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे अभी से चुनाव तैयारी में लग जाए। इस दौरान शिवसेनासांसद अरविंद सावंत ने भी उद्धव ठाकरे के इस संकेत की पुष्टि करते हुए कहा कि 2014 से पहले गुजरात और हिमाचल प्रदेश में एक साथ चुनाव होते थे। लेकिन 2012 के विधानसभा चुनाव के वक्त पहले हिमाचल प्रदेश का विधानसभाचुनाव हुआ था और उसके बाद गुजरात में चुनाव हुए।इस बार भी गुजरात चुनाव घोषित होने से पहले कई घोषणाएं की गईं।यहां भी ऐसा होगा। 
 

Created On :   5 Nov 2022 7:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story