- Home
- /
- नागपुर यूनिवर्सिटी में यूजी प्रवेश...
नागपुर यूनिवर्सिटी में यूजी प्रवेश प्रक्रिया की हुई शुरुआत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के अंडर ग्रेजुएट पाठ्यकमों में प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरू हुई है। यूनिवर्सिटी द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार विद्यार्थियों को 5 सेे 18 अगस्त के बीच https://rtmnu.university/ पर पंजीयन करके रसीद प्राप्त करनी होगी। इसके बाद उस रसीद और जरूरी दस्तावेजों को 5 से 20 अगस्त के बीच कॉलेज में जमा करना होगा। यूनिवर्सिटी 24 अगस्त को मेरिट और वेटिंग लिस्ट जारी करेेगा।
जरूरत पड़ने पर होंगे स्पॉट एडमिशन : 25 से 28 अगस्त के बीच मेरिट लिस्ट के और फिर 30 से 31 अगस्त के बीच वेटिंग लिस्ट के प्रवेश होंगे। इसके बाद जरूरत पड़ने पर काउंसलिंग और स्पॉट एडमिशन के राउंड होंगे। दरअसल प्रदेश में 12वीं कक्षा के नतीजे जारी होने के बाद यूजी प्रवेश कैसे होंगे, इस पर सबको संभ्रम था। चर्चा हो रही थी कि इसके बाद विद्यार्थियों को सीईटी परीक्षा भी देनी होगी, लेकिन कुछ ही दिनों पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने स्पष्ट कर दिया कि विद्यार्थियों को कोई सीईटी नहीं देनी होगी, विवि सीधे तौर पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर सकेंगे। शिक्षा मंत्री की घोषणा के बाद विवि ने तुरंत अपनी अधिसूचना जारी करके प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है।
Created On :   6 Aug 2021 6:17 PM IST