यूजीसी ने फेलोशिप वितरण नीति में किया बदलाव, अब हर महीने मिलेगी राशि

UGC changes the fellowship distribution policy, now every month will get the amount
यूजीसी ने फेलोशिप वितरण नीति में किया बदलाव, अब हर महीने मिलेगी राशि
यूजीसी ने फेलोशिप वितरण नीति में किया बदलाव, अब हर महीने मिलेगी राशि

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लॉकडाउन के झटके से नागपुर समेत देशभर के शोधार्थियों को उबारने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने अपनी फेलोशिप वितरण नीति में बदलाव किया है। अब तक तीन माह में एक बार दी जाने वाली फेलोशिप राशि प्रतिमाह देने का निर्णय लिया गया है। हाल ही में यूजीसी ने नोटिफिकेशन जारी कर इन बदलावों की जानकारी दी है। यूजीसी के अनुसार कोविड-19 के कारण उत्पन्न परिस्थितियों में  ऐसे शोधार्थियों को भी हर माह राशि देने का निर्णय हुआ है जिनके संस्थानों ने उनके मासिक डेटा को अपडेट नहीं किया है। शोधार्थियों को डीबीटी के माध्यम से फेलोशिप प्रदान की जा रही है। उल्लेखनीय है कि, यूजीसी की ओर से देश में रिसर्च को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विविध फेलोशिप दी जाती है। इसमें विद्यार्थी को रिसर्च पर होने वाले खर्च की प्रतिपूर्ति मिलती है। इस बार कोरोना संक्रमण के कारण शोधार्थियों को भी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा। 

नवंबर की किस्त जल्द जारी होगी
यूजीसी का दावा है कि, लॉकडाउन के पूर्व शोधार्थियों के जनवरी, फरवरी और मार्च का मासिक कंफरमेशन हो गया था, लेकिन जो कंफरमेशन नहीं कर सके उन्हें भी यूजीसी ने फेलोशिप राशि प्रदान की है। यूजीसी के दावे के अनुसार उन्होंने अक्टूबर तक के सभी शोधार्थियों के खातों में फेलोशिप राशि पहुंचा दी है। नवंबर माह की किश्त भी जल्द ही जारी की जाएगी।

Created On :   7 Dec 2020 8:49 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story