- Home
- /
- यूजीसी के निर्देश: 27 विषयों का...
यूजीसी के निर्देश: 27 विषयों का बदलेगा पाठ्यक्रम, लर्निंग आउटकम पर जोर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने नागपुर विश्वविद्यालय समेत देशभर के शिक्षा संस्थानों को अपना पाठ्यक्रम अपडेट करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य बात यह कि, यह पाठ्यक्रम "लर्निंग आउटकम" पर आधारित होगा। जिसके तहत शिक्षकों को विद्यार्थियों को सरल और सुगम लगे ऐसे तरीकों से अध्यापन करना होगा। इसी अनुसार पारंपरिक पाठ्यक्रमों को नए सांचे में ढाला जा रहा है। यूजीसी ने बाकायदा विविध पाठ्यक्रमों में सुझाए गए बदलाव की विस्तृत जानकारी अपने वेबसाइट पर अपलोड कर रखी है। विश्वविद्यालयों को इसे मार्गदर्शक मानकर अपने यहां जरूरी बदलाव करने को कहा गया है।
विषयों का विस्तृत ड्राफ्ट जारी
विश्वविद्यालय ने 27 विषयों का विस्तृत ड्राफ्ट जारी कर दिया है, जिसमें फिजिक्स, इंग्लिश, मैथ्स, बॉटनी, हिंदी, मानवाधिकार समेत अन्य विषयों का समावेश है। जुलाई 2018 में यूजीसी ने सर्वप्रथम यह कदम उठाया था। विश्वविद्यालय के कुलगुरुओं के राष्ट्रीय सम्मेलन में इस बदलाव संबंधी प्रस्ताव पारित किया गया था। इसके बाद शैक्षणिक सत्र 2019-20 से यह बदलाव शुरू हुआ। उल्लेखनीय है कि, बीते कुछ वर्षों से कौशल आधारित और उद्योजकता को बढ़ावा देने वाले पाठ्यक्रमों पर केंद्र सरकार का जोर है। इसके लिए पाठ्यक्रमों की संरचना में कई बदलाव किए जा रहे हैं। हाल ही में लागू हुई नई शिक्षा नीति में भी पाठ्यक्रम में नवाचारों और प्रयोगों का बढ़-चढ़कर स्थान दिया गया है। इसी कड़ी में यूजीसी ने विश्वविद्यालयों को पाठ्यक्रम में जरूरी बदलाव के आदेश दिए हैं।
Created On :   7 Nov 2020 4:16 PM IST