- Home
- /
- जातिगत आधार पर मिल रहे आरक्षण का...
जातिगत आधार पर मिल रहे आरक्षण का विरोध करेगी 'उगता सूरज पार्टी'

डिजिटल डेस्क, भोपाल। राजनैतिक दलो में तेजी के साथ हो रहे इजाफे के बीच एक और राजनीतिक दल बनकर तैयार हो गया है। उगता सूरज पार्टी के नाम से बने इस राजनैतिक दल का प्रमुख उद्देश्य जातिगत आधार पर मिल रहे आरक्षण का विरोध कर इसे आर्थिक आधार पर आवाज बुलंद करना है।
शनिवार को अपनी पहली पत्रकार वार्ता कर ऊगता सूरज पार्टी के अध्यक्ष ललित शास्त्री ने बताया कि उनका दल आरक्षण का विरोधी नहीं है ,लेकिन वह चाहता है कि आरक्षित कोटा 50 प्रतिशत की सीमा में बांध कर ही रखा जाना चाहिए। पार्टी अध्यक्ष ने बताया कि काफी चिंतन और मंथन के बाद इस पार्टी का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि इस आरक्षण से प्रशासनिक क्षमता तथा दक्षता खत्म हो रही है। 1950 में मात्र 10 साल के लिए लागू इस आरक्षण का दायरा आज भी बरकरार है और फिलहाल समाप्त होने की कोई गुंजाइश कहीं से भी नजर नही आ रही है। इसमें न केवल बढ़ोत्तरी करने के प्रयास किए जा रहे है, बल्कि प्रमोशन में भी आरक्षण लागू कर दिया गया। हाईकोर्ट ने इसे बंद किया तो प्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गई तथा करोड़ों रुपए वकीलों पर खर्च कर अनारक्षित का शोषण कर रही है। प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि इस नई पार्टी का रजिस्ट्रेशन भी हो चुका है। जल्द ही पंजीयन क्रमांक उनको मिल जाएगा। फिलहाल यह पार्टी प्रदेश स्तर पर ही कार्य करेगी। भविष्य मे इसका स्तर अखिल भारतीय किया जाएगा।
Created On :   27 Aug 2017 8:11 AM IST