उलेमा बोर्ड लव जिहाद के खिलाफ, काजिया को लिखी चिट्ठी

Ulema Board against love jihad, wrote a letter to Qazia
उलेमा बोर्ड लव जिहाद के खिलाफ, काजिया को लिखी चिट्ठी
मध्य प्रदेश उलेमा बोर्ड लव जिहाद के खिलाफ, काजिया को लिखी चिट्ठी

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के उलेमा लव जिहाद के खिलाफ है, यही कारण है कि ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड के प्रदेशाध्यक्ष काजी सैयद अनस अली नदवी ने तमाम काजियों को चिटठी लिखकर कहा है कि माता-पिता की सहमति के बिना निकाह न पढ़ा जाए। जो ऐसा करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

देश के अन्य हिस्सों के साथ मध्य प्रदेश में भी लव जिहाद के कई मामले सामने आए है, जिससे विवाद और तनाव के हालात भी बने है। इसके मद्देनजर उलेमा बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है। उलेमा बोर्ड के प्रदेशाध्यक्ष नदवी का कहना है कि लव जिहाद के मामले नहीं होना चाहिए। सूत्रों का कहना है कि ऐसे शिकायतें आई है जिसमें कई युवक और युवतियां अपने नाम बदलकर काजी से निकाह पढ़वा लेते हैं उसी के बाद उलेमा बोर्ड ने यह बड़ा फैसला लिया हैं।

उलेमा बोर्ड के प्रदेशाध्यक्ष नदवी की मानें तो उन्हें इस बात की शिकायतें मिल रही हैं कि दो अलग धर्म के लोगों का चोरी-छिपे निकाह करवा दिया जाता है, जिस पर बाद में बवाल होता है। माता-पिता की सहमति के बिना और उनकी उपस्थिति के बिना निकाह करवाया जाना उचित नहीं है। इसलिए जरूरी है कि निकाह पंजीयन करते समय ही जरूरी कागजात जांच कर ली जाए। जब पूरी तरह संतुष्ट हो जाएं तभी निकाह करवाएं।काजी अनस नदवी ने निकाह पढ़ने वाले काजियों को इस बात की हिदायत दी है कि वे नियम कायदों का उल्लंघन न करें, ऐसा करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

(आईएएनएस)

Created On :   21 Feb 2022 6:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story