उमाभारती ने कहा - कांग्रेस की कुंडली में लिखी है अकाल मृत्यु

Uma Bharati said -Death of a Congress is written in the horoscope
उमाभारती ने कहा - कांग्रेस की कुंडली में लिखी है अकाल मृत्यु
उमाभारती ने कहा - कांग्रेस की कुंडली में लिखी है अकाल मृत्यु

डिजिटल डेस्क, बालाघाट। मप्र की पूर्व मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्री साध्वी उमा भारती ने बालाघाट के खेरलांजी और भरवेली में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। इन सभाओं के दौरान साध्वी ने मप्र की कांग्रेस सरकार के लोकसभा चुनाव के बाद गिरने की ओर इशारा करते हुए कहा कि हम सरकार नहीं गिराते, इस सरकार को तो कांग्रेसी खुद ही गिरा देंगे। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार की कुंडली में आकाल मृत्यु लिखी है। उसे कोई नहीं बचा सकता।

15 साल पहले मैंने की थी विकास की शुरूआत
साध्वी उमा भारती ने कहा कि 15 साल पहले मैंने जो सरकार कांग्रेस को हराकर बनाई थी शिवराज जी ने उसे रिपीट किया, लेकिन जिस सड़क, बिजली, पानी को लेकर मैंने काम शुरू किया था शिवराज जी ने उसे आगे बढ़ाया। और इस बेहतरीन तरीके से आगे बढ़ाया की आज प्रदेश के जो काम है हमारे लिए गर्व और गौरव के विषय है। और इसलिए आज लग रहा है कि प्रदेश के विकास में ब्रेक लग गया है, जिसको लेकर इस चुनाव के बाद फैसला करेंगे कि क्या करना है। उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी जी की सरकार बने और राज्य में विकास की धारा चलती रहे।

अगर आप सोचते हो कि मै कहूंगी की यह की सरकार गिरा दी जाए, तो वो तो गिरनी ही है, मै ना भी कहूं तो भी गिरना तय है। उन्होंने कहा कि ये सरकार कांग्रेसी ही गिराएंगे हम नहीं गिराएंगे। बल्कि कांग्रेस के शासन काल में हमारी सरकारें गिरती गई है। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक हमारी सरकार नहीं बनती है राज्य में तब तक भी केंद्र की हमारी सरकार और हम यहां के विकास के लिए लगातार काम करेंगे।

ढाल सिंह मेरे तकलीफ के दौर के साथी
साध्वी उमा भारती ने सभा में कहा कि यहां से मौसम और लोकेश के नाम भी लोकसभा के लिए चले थे, लेकिन जो पार्टी ने निर्णय किया उस में जब ढाल सिंह का नाम सामने आया तो मै सब से ज्यादा खुश हुई। क्यों कि उन के जीतने का मतलब मेरी जीत है, उन्होंने कहा कि ढाल सिंह मेरे उस वक्त के साथी हैं जब मै तकलीफ में थी। पार्टी से बाहर निकाल दी गई थी तब भी वह मेरे साथ खड़े थे, उन्होंने कहा कि इस चुनाव में ढाल सिंह को चुनाव जीता कर देश को सशक्त बनने में बालाघाट अपना योगदान देगा। यह वोट मोदी जी के खाते में जाएगा जिन्होंने हर भारतवासी का गौरव बढ़ाया है। हम ने उन के नेतृत्व में विश्व में अपने बड़े मान और गर्व को प्राप्त किया है।
 

Created On :   27 April 2019 6:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story