- Home
- /
- इस्तीफे के सवाल पर बोलीं उमा भारती-...
इस्तीफे के सवाल पर बोलीं उमा भारती- मैंने सवाल सुना ही नहीं

डिजिटल डेस्क,भोपाल। केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल की खबरों के बीच कई मंत्रियों के इस्तीफे की भी खबर है। इस्तीफा देने वाले राजीव प्रताप रूडी और संजीव बालियान ने इस्तीफे के सवाल पर कहा कि बीजेपी नेतृत्व के आदेश पर उन्होंने इस्तीफा दिया है। वहीं इस्तीफे के सवाल पर केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने कहा कि उन्होंने कोई सवाल ही नहीं सूना।
दरअसल केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने शुक्रवार को उनके इस्तीफे तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर टिप्पणी पर मीडिया में उठे बवाल के संबंध में सफाई दी है। उन्होंने लिखित बयान में कहा कि वे शुक्रवार को झांसी में लक्ष्मी ताल के निरीक्षण कर रही थीं तो उनसे मीडियाकर्मियों ने इस्तीफे के बारे में प्रतिक्रिया पूछी। इसके उत्तर में उन्होंने कहा कि उन्होंने यह सवाल सुना ही नहीं और न ही इस सवाल को सुनूंगी न जवाब दूंगी। उन्होंने कहा कि इस बारे में या तो राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह या राष्ट्रीय अध्यक्ष जिसे नामित करें वही बोल सकते हैं। मेरा इस पर बोलने का अधिकार नहीं है। बता दें 3 सितंबर यानी रविवार को मोदी कैबिनेट का विस्तार होगा। इस कवायद से पहले मंत्रियों के इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है।
वहीं केन-बेतवा के संबंध में मैंने यह कहा कि शिवराज जी बड़े भाई तथा योगी जी छोटे भाई हैं, मैं तो दोनों भाईयों के साथ हूं। इस पर अधिकृत जवाब शिवराज जी ही दें वही अनुकूल रहेगा। झांसी के लक्ष्मी ताल के लिए आया हुआ पैसा ताल में ही लगेगा, अब यह योगी सरकार है, बहुत तेजी से काम होगा।
Created On :   1 Sept 2017 3:45 PM IST