भाई-दूज मनाने नागपुर पहुंची उमा भारती, व्यस्त कार्यक्रमों के बीच हेलिकॉप्टर का लिया सहारा

Uma Bharti reached Orange City for Celebrate bhaiduj festival
भाई-दूज मनाने नागपुर पहुंची उमा भारती, व्यस्त कार्यक्रमों के बीच हेलिकॉप्टर का लिया सहारा
भाई-दूज मनाने नागपुर पहुंची उमा भारती, व्यस्त कार्यक्रमों के बीच हेलिकॉप्टर का लिया सहारा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। केंद्रीय मंत्री उमा भारती मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच शुक्रवार को नागपुर पहुंची। शाम करीब 5 बजे वे भोपाल से हेलिकॉप्टर के जरिये नागपुर में पहुंची। दोपहर 3 बजे उनके आने की चर्चा थी। लेकिन होशंगाबाद में भाजपा उम्मीदवार का नामांकन दाखिल करते समय उन्हें देर हो गई। इस व्यस्तता के बीच उन्होंने हेलिकॉप्टर का सहारा लेकर नागपुर रवाना हुई। नागपुर पहुंचते ही वे अपने पितातुल्य व संघ के पूर्व प्रवक्ता मा.गो. वैद्य के निवासस्थान पहुंची। वे भाई-दूज की रिस्म निभाने के िलए यहां पहुंची थी। मा.गो. वैद्य के बेटों से मुलाकात करने के बाद उन्होंने स्थानीय कुछ संगठनों सहित समाजसेवी शंकरबाबा पापडकर से भी मुलाकात की। इसके बाद वे मा.गो. वैद्य, उनकी पत्नी के साथ जामसावली गई। वहां से भोपाल के लिए रवाना हुई। इस अवसर पर उनके साथ समाजसेवी लालसिंह ठाकुर, छत्रपाल ठाकुर उपस्थित थे।

Created On :   9 Nov 2018 9:57 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story