- Home
- /
- आरोपी अभियंता के घर से मिली बेहिसाब...
आरोपी अभियंता के घर से मिली बेहिसाब संपत्ति

डिजिटल डेस्क, नागपुर। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सेंट्रल रेलवे के सहायक मंडल अभियंता ए. बी. चतुर्वेदी के घर से 60 लाख 62 हजार 500 रुपए का बेहिसाब कैश मिला है। विशेष कोर्ट ने आरोपी अभियंता को 4 अप्रैल तक सीबीआई की रिमांड पर भेज दिया है। अभियंता को एक ठेकेदार से 1.80 लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।
वर्धा की सुभाष फत्तेचंद सुराना कंपनी को सेंट्रल रेलवे में माल सप्लाई का रेलवे से 89.55 लाख का बिल लेना था। इस फाइल को सहायक मंडल अभियंता (दक्षिण) ए. बी. चतुर्वेदी देख रहे थे। इसी बिल की मंजूरी के लिए अभियंता ने 2 फीसदी 1.80 लाख रुपए कमीशन मांगा था। इसकी शिकायत कंपनी के भागीदार रितेश सुभाष सुराना ने सीबीआई से की थी। अभियंता के घर की तलाशी लेने पर सीबीआई को आपत्तिजनक दस्तावेजों के साथ 60 लाख से ज्यादा का बेहिसाब कैश भी मिला है। जांच जारी है।
Created On :   2 April 2022 6:32 PM IST