आरोपी अभियंता के घर से मिली बेहिसाब संपत्ति

Unaccounted property found from accused engineers house
आरोपी अभियंता के घर से मिली बेहिसाब संपत्ति
सीबीआई ने खंगाले दस्तावेज आरोपी अभियंता के घर से मिली बेहिसाब संपत्ति

डिजिटल डेस्क, नागपुर। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सेंट्रल रेलवे के सहायक मंडल अभियंता ए. बी. चतुर्वेदी के घर से 60 लाख 62 हजार 500 रुपए का बेहिसाब कैश मिला है। विशेष कोर्ट ने आरोपी अभियंता को 4 अप्रैल तक सीबीआई की रिमांड पर भेज दिया है। अभियंता को एक ठेकेदार से 1.80 लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।
वर्धा की सुभाष फत्तेचंद सुराना कंपनी को सेंट्रल रेलवे में माल सप्लाई का रेलवे से 89.55 लाख का बिल लेना था। इस फाइल को सहायक मंडल अभियंता (दक्षिण) ए. बी. चतुर्वेदी देख रहे थे। इसी बिल की मंजूरी के लिए  अभियंता ने 2 फीसदी 1.80 लाख रुपए कमीशन मांगा था। इसकी शिकायत कंपनी के भागीदार रितेश सुभाष सुराना ने सीबीआई से की थी। अभियंता के घर की तलाशी लेने पर  सीबीआई को आपत्तिजनक दस्तावेजों के साथ 60 लाख से ज्यादा का बेहिसाब कैश भी मिला है। जांच जारी है।

Created On :   2 April 2022 6:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story