बेलगाम रेत तस्कर अधिकारियों पर हमले कर दे रहे धमकी

Unbridled sand smugglers are threatening to attack officers
बेलगाम रेत तस्कर अधिकारियों पर हमले कर दे रहे धमकी
अमरावती बेलगाम रेत तस्कर अधिकारियों पर हमले कर दे रहे धमकी

डिजिटल डेस्क, अमरावती। जिले में वरुड़ में नायब तहसीलदार पर हमले के बाद शुक्रवार को शहर के बियाणी चौक में तहसीलदार को धमकाकर ट्रक लेकर फरार हो गया। इन घटनाओं को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने पहले ही सरकार को सुरक्षा रक्षक का प्रस्ताव भेजा है जो विचाराधीन है। रेत तस्करी को रोकने के लिए जिले के बॉर्डर एरिया में चेक पोस्ट बनाने का प्रस्ताव तहसीलदारों से मांगा गया है। इस बीच बेलगाम रेत तस्कर अधिकारियों पर हमले कर रहे हैं और धमकी दे रहे हैं। जिन पर पुलिस और प्रशासन संयुक्त कार्यवाही करने की तैयारी में हैं।
जानकारी के अनुसार जिले में अभी रेत खदानों की नीलामी नहीं हुई है इस वजह से जिले की खदानों से रेत चोरी हो रही है, वहीं मध्यप्रदेश से अवैध तरीके से रेत अमरावती पहुंच रही है। एक रॉयल्टी पर अवैध तरीके से 4-4 गाड़ी भेजी जा रही हैं। जिले में लगातार चल रही रेत की अवैध तस्करी को रोकने के लिए प्रशासन प्रयास कर रहा है जो विफल होते दिखाई पड़ रहे हैं। प्रशासन के पास सुरक्षा रक्षक नहीं होने की वजह से कभी अधिकारियों को धमकाकर तो कभी मारपीट कर रेत तस्कर भाग जाते हैं। अधिकारियों के साथ हो इतनी गंभीर घटनाओं बाद भी सरकार के पास सुरक्षा रक्षकों का मामला लंबित पड़ा हुआ है। ऐसे में अब पुलिस और प्रशासन संयुक्त रूप से कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। वहीं, जिले के बॉर्डर वाले एरिया में चेक पोस्ट बनाने का प्रस्ताव जिलाधिकारी पवनीत कौर ने तहसीलदारों से मांगा है और उनकी निधि उपलब्ध करवाकर चेक पोस्ट बनाने की तैयारी है जिससे रेत तस्करी को रोका जा सके। वहीं, पुलिस अधीक्षक के साथ मिलकर पुलिसकर्मी की मदद से संयुक्त कार्रवाई की योजना पर विचार किया जा रहा है।


 

Created On :   20 Nov 2022 7:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story