- Home
- /
- बेकाबू कार पेड़ से टकराई, दो युवकों...
बेकाबू कार पेड़ से टकराई, दो युवकों की मौत, दो गंभीर

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा/परासिया। परासिया रोड स्थित कोसमी मंदिर के समीप रविवार रात तेज रफ्तार बेकाबू कार पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई। वहीं दो युवकों की हालत गंभीर है। घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। कार सवार युवक तामिया से लौट रहे थे।
एक ने मौके पर, तो दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम-
पुलिस ने बताया कि रविवार शाम तामिया से लौट रहे युवकों की कार कोसमी मंदिर के समीप एक मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में अभिनव साहू की मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कार से निकालकर परासिया अस्पताल भेजा। रास्ते में अंकित बाथरी ने दम तोड़ दिया। घायल प्रकाश लोटे और गौरव स्टीफन को गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया। परासिया अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया।
कार के परखच्चे उड़ गए-
कोसमी मंदिर के मोड़ पर पेड़ से टकराई कार की रफ्तार काफी तेज थी। बताया जा रहा है कि पेड़ से टकराने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार की अगली सीट पर बैठे युवकों के सिर पर गंभीर चोटें आई थी। जिसकी वजह से दोनों युवकों की मौत हो गई। दोनों शवों को परासिया अस्पताल में रखा गया है।
सड़क हादसे में बाइक सवार की हालत गंभीर-
वहीं उमरेठ के ग्राम कचराम छाबड़ी के समीप रविवार रात बाइक सवार को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक को गंभीर चोटें आई है। जिसे परासिया अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि टेकड़ा ढाना निवासी 30 वर्षीय प्रमोद पिता पतिराम पवार रविवार रात 9 बजे बाइक से छाबड़ी से उमरेठ आ रहा था। रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने दुपहिया को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रुप से घायल प्रमोद को परासिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Created On :   3 Feb 2019 10:22 PM IST