अमरावती के नवाथे चौक के शोरूम में घुसी अनियंत्रित कार

Uncontrolled car entered the showroom of Nawathe Chowk
अमरावती के नवाथे चौक के शोरूम में घुसी अनियंत्रित कार
हादसा अमरावती के नवाथे चौक के शोरूम में घुसी अनियंत्रित कार

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  बडनेरा मार्ग के नवाथे चौक में एक अनियंत्रित कार शोरुम में घुस गई।  नवाथे चौक स्थित एक इलेक्ट्रानिक्स वस्तु की दुकान के सामने पार्किंग में अनियंत्रित कार घुसने से एक व्यक्ति घायल हो गया तथा पांच दोपहिया का नुकसान हुआ है। साथ ही कार शोरुम में घुस गई। जिससे शोरुम के प्रवेश द्वार के कांच टूट गए। घटना की जानकारी राजापेठ  पुलिस को मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहंुची। राजापेठ पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया की है। घटना जिस प्रतिष्ठान के सामने हुई उसके बाजू से एक 60 वर्षीय व्यक्ति कार को टर्न करने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान कार चालक द्वारा कार का ब्रेक लगाने की बजाय एक्सीलेटर दबाने से कार सीधे पार्किंग में घुस गई। जिसकी वजह से पार्किंग में खड़ी पांच दोपहिया तथा प्रतिष्ठान के कुछ सामान का नुकसान हुआ है। 


 

Created On :   3 Jan 2022 1:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story