अनियंत्रित होकर दुकानों में घुसा ट्रक, 9 घायल

Uncontrolled truck rams into truck, 9 injured
अनियंत्रित होकर दुकानों में घुसा ट्रक, 9 घायल
अनियंत्रित होकर दुकानों में घुसा ट्रक, 9 घायल

डिजिटल डेस्क,जबलपुर. कंटगी बाजार में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ईंट से भरा एक मिनी ट्रक दुकानों में जा घुसा। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई। हालांकि 9 लोग घायल हुए है।घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक जब्त कर लिया है।

थाना प्रभारी विजय अंभोरे ने बताया कि मिनी ट्रक क्रमांक-एमपी-20-जीए-3007 गुबरा की तरफ से ईंट भरकर आ रहा था, जैसे ही मिनी ट्रक कटंगी बाजार पहुंचा, मिनी ट्रक चालक ने ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया। जिससे ट्रक देवेंद्र नेमा की कपड़े की दुकान में घुस गया। ट्रक के अनियंत्रित होने से चार दुकानों को भी नुकसान हुआ है। हादसे में ज्योति श्रीपाल, अतुल चक्रवर्ती, मनोहर बाल्मीक, यशवंत श्रीपाल, नीलेश श्रीपाल और लक्ष्मी श्रीपाल घायल हो गए। वहीं मिनी ट्रक में बैठे धर्मेंद्र चक्रवर्ती और कंडक्टर नरेश गौड़ को भी चोटें आई हैं। घायलों को कटंगी के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है।

 

Created On :   9 July 2017 11:32 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story