सूने घर में चोरों का धावा, लाखों के माल पर किया हाथ साफ

under City Kotwali Police Station, the thieves crossed lakhs of jewels and cash
सूने घर में चोरों का धावा, लाखों के माल पर किया हाथ साफ
सूने घर में चोरों का धावा, लाखों के माल पर किया हाथ साफ

डिजिटल डेस्क, सतना। सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत प्रेमविहार कालोनी में सूने घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों के गहने और नगदी पार कर दी। चोरों ने शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात प्रहलाद पाठक के सूने मकान को निशाना बनाया और मुख्य द्वार का ताला तोड़कर अंदर घुस गए, जहां पूरे घर की तलाशी लेने के बाद कमरे का ताला तोडकऱ आलमारी तक पहुंचने में सफल रहे। बदमाशों ने किसी तरह आलमारी खोलकर 50 हजार नगदी, सोने के 2 हार, 2 जोड़ी झुमके, 4 कंगन, मंगलसूत्र, पायल, अंगूठी समेत 8 लाख के ज्यादा के गहने निकाल लिए और दबे पांव चंपत हो गए। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह जब प्रहलाद पाठक के पुत्र विजय कुमार पाठक गांव से शहर आए तो चोरी की बात पता चला। घर में बिखरे समान को देख सभी दंग रह गए। पीडि़त परविार ने डायल 100 पर शिकायत की, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके  का मुआयना कर मुकदमा पंजीबद्ध कर लिया। पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

गांव गया हुआ था परिवार
बताया गया कि प्रहलाद पाठक उचेहरा थाना अंतर्गत मतरी गांव के निवासी हैं। जो यहां नया घर बनवा रहे हैं। दो दिन पूर्व निर्माण कार्य देखने के लिए पत्नी समेत गांव चले गए थे। उनका बेटा विजय दिल्ली में नौकरी करता है। वह गुरुवार दोपहर को सतना आया और प्रेमविहार कालोनी स्थिति मकान में समान रखकर माता-पिता से मिलने चला गया था। इस मौके का फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दे दिया। प्रेमविहार कालोनी में पिछले कुछ माह में चोरी की कई बड़ी वारदात हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच पा रही है।

टीन काटकर मोबाइल दुकान में चोरी
वहीं कोलगवां थाना अंतर्गत संतोषी माता तिराहा के पास मोबाइल दुकान से चोरों ने नए फोन समेत हजारों का सामान पार कर दिया, जिसकी रिपोर्ट पीडि़त ने दर्ज कराई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सिंधी कैम्प निवासी ज्ञानेश पुत्र सुरेश सोनी की एटूजेड मोबाइल शॉप संतोषी माता तिराहे पर संचालित है।  शुक्रवार रात को लगभग 9 बजे वह दुकान बंद कर घर चला गया था। तब देर रात अज्ञात बदमाश ने पीछे से दुकान का शटर काटने के बाद किसी लम्बे डंडे के सहारे 25 मोबाइल, 15 चार्जर, 15 ईयर फोन बाहर निकाल लिए, जिनकी कीमत 50 हजार रुपए से ज्यादा थी। उधर शनिवार सुबह जब ज्ञानेश ने दुकान पहुंचकर शटर उठाया तो चोरी की बात पता चली। जिससे वह सकते में आ गया। पीडि़त ने डायल 100 पर शिकायत करने के साथ ही थाने में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Created On :   25 Nov 2018 4:59 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story